May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“मैंने पाकिस्तान की कप्तानी करने का ऑफर ठुकरा दिया था”, शोएब अख्तर ने बड़बोला बयान

0
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हमेशा से अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर जाने जाते हैं. अब एक इंटरव्यू में अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि 2002 में उन्हें पाकिस्तान टीम की कप्तानी का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था. उनके मुताबिक़ वो उस समय सभी मैचों में खेलने के लिए फिट नहीं थे इसलिए उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया था.

पाकिस्तान की कप्तानी करने का मिला था ऑफर

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के सुनो टीवी पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा ‘मैं पूरी तरह से फिट ही नहीं था. मैं पांच में से केवल तीन ही मुकाबले खेल सकता था. मुझे 2002 में कप्तानी का ऑफर दिया गया था लेकिन अगर मैंने इंकार नहीं किया तो मैं केवल डेढ़-दो साल और खेल पाता.’

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा ‘मैंने अपने साथी खिलाड़ियों को सपोर्ट किया था लेकिन तब बोर्ड काफी अस्थिर था. पूरे बोर्ड में काफी अव्यवस्था फैली हुई थी. पाकिस्तान में भी उस वक्त काफी अव्यवस्था थी.’ आपको बता दें कि अख्तर अपनी बेबाक बात रखने के लिए जाने जाते हैं. किसी भी मुद्दे पर वो खुलकर बोलते हैं. खराब प्रदर्शन पर वो अपनी टीम की आलोचना करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते हैं.

पीसीबी का चेयरमैन बनने की जताई इच्छा

Shoaib Akhtar

इस बातचीत के दौरान अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का चेयरमैन (PCB Chairman) बनने की भी इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि, ‘मै पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनना चाहते हैं और देश को सुपरस्टार तैयार करके देना चाहता हूँ.

मैं अपने देश के लिए 50 सुपरस्टार बनाना चाहता हूं. इसके बाद इस संख्या को 100, 200 और 2000 तक पहुंचाऊंगा. पाकिस्तान क्रिकेट का मैं कर्जदार हूं और मेरी ख्वाहिश है कि मैं पाकिस्तान की सेवा करूं.’

 

यह भी पढ़ें : ” भरोसा रखिये वो रन बनाएगा”, केएल राहुल के सपोर्ट में खड़ा हुआ पूर्व भारतीय दिग्गज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *