April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shivraj Singh Chauhan की दो टूक ‘गलत काम करने वालों को नहीं करूंगा बर्दाश्त’, मंच से ही दो अधिकारियों किया निलंबित

0
Shivraj Singh Chauhan

Shivraj Singh Chouhan in Action: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अक्सर अपने काम करने के तरीके को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा कल शुक्रवार 16 दिसंबर को भी देखने को मिला. जब शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया. बता दें कि काम में लापरवाही बरतने के कारण मुख्यमंत्री ने दो अधिकारियों पर इस तरह का एक्शन लिया है.

मंच से अधिकारियों को किया सस्पेंड

दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) शिवपुरी जिले में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से ही दो अधिकारियों को ऑन द स्पॉट सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने 15 अगस्त 2023 तक एक लाख सरकारी पदों को भरने की भी घोषणा की. वहीं, शिवपुरी शहर के लिए एक नगर निगम की स्थापना की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू करने की बात कही.

135 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने जिले में 135 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि-“अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को मैं गले लगाऊंगा, उन्हें कंधे पर उठाऊंगा, लेकिन गलत काम करने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा.” साथ ही उन्होंने लापरवाही करने के आरोप में शिवपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) और पिछोर शहर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी.

इसके अलावा सीएम (Shivraj Singh Chauhan) ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अधिकारियों को अमृत सरोवर योजना के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य करने और खेल विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खेल अधिकारी के खरे को सम्मानित भी किया.

पहले भी अधिकारियों के खिलाफ ले चुके हैं एक्शन

Shivraj Singh Chauhan

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ऐसा किया हो. इससे पहले भी उन्होंने कई अधिकारियों को मंच से निलंबित करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री इन दिनों बिना प्रोग्राम अचानक किसी भी जिले के किसी गांव में अचानक निरिक्षण करने पहुंच जा रहे हैं.

खामियां मिलने पर कभी मंच से तो कभी निरिक्षण के दौरान वह जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कड़ा एक्शन ले रहे हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसे देखते हुए शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पठान’ में दीपिका के भगवा बिकनी पहनने पर आग बबूला हुई Sadhvi Pragya Singh Thakur, फिल्म से सीन हटाने की मांग करते हुए दी बड़ी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *