April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण मैच विनर खिलाड़ी नहीं कर पायेगा वापसी

0
Rishabh Pant

Rishabh Pant Out From World Cup : भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस साल के अंत में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. उससे पहले टीम इंडिया एशिया कप के जरिये वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करेगी. अभी फ़िलहाल लगभग सभी खिलाड़ी IPL 2023 में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

इन दोनों टूर्नामेंट में अभी काफी समय बचा हुआ है. हालांकि उससे पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप और वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से भी बाहर हो सकते हैं.

वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं पंत

Rishabh Pant

रिपोर्ट्स की माने तो, पंत (Rishabh Pant) को पूरी तरह से फिट होने में अभी फिलहाल 7-8 महीने और लगेंगे. अगले साल के जनवरी तक वो मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में माना यही जा रहा है कि वो एशिया कप और वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. पिछले साल 30 दिसम्बर को उतराखंड जाते समय पंत की कार का रुड़की में एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे उन्हें काफी गंभीर चोटे आई थी. अब उनकी चोट में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

बिना मदद के चलने के भी नहीं हुए हैं काबिल

Rishabh Pant

पंत (Rishabh Pant) को हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में स्टैंड में अपने टीम को चीयर करते हुए देखा गया. वही, आरसीबी के नेट सेशन में भी वो पहुंचे थे. पंत को अभी बिना किसी मदद के चलने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। ऐसा देखने में लग रहा है कि पंत तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन मैदान पर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह फिट होने में सात से आठ महीने लग सकते हैं.

विकेटकीपर की हो सकती है एक और सर्जरी

Rishabh Pant

सूत्रों का कहना है कि पंत (Rishabh Pant) अगर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह फिट भी हो गए तो उन्हें विकेटकीपिंग के लिए तैयार होने में बहुत अधिक समय लग सकता है। वह बल्लेबाज के रूप में पहले वापसी कर सकते हैं. उनकी लिगामेंट की सर्जरी हुई थी, वही अब कहा यह भी जा रहा है कि उनकी एक और बार सर्जरी हो सकती है. पंत ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें : लगातार हार से परेशान केकेआर के लिए आरसीबी से पार पाना नहीं रहेगा आसान, जानें कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *