May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बांग्लादेश दौरे से भी बाहर हो सकते हैं रविन्द्र जडेजा, चोट से नहीं हो पाए हैं अभी तक पूरी तरह ठीक

0
Ravindra Jadeja

IND vs BAN: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के दौरान चोटिल होने के करण ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए. हालाँकि, जडेजा (Ravindra Jadeja) अब चोट से उबर रहे हैं और चयन समिति ने उन्हें अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए कंडिशन के आधार पर टीम में भी शामिल किया है.

लेकिन, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और उनके गृह नगर राजकोट के सूत्रों ने कहा है कि वो अभी भी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं. जिसके कारण वो बांग्लादेश दौरे से भी बाहर हो सकते हैं.

बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकते हैं जडेजा

Ravindra Jadeja

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते समय बीसीसीआई ने उल्लेख किया था कि दौरे में जडेजा (Ravindra Jadeja) की भागीदारी फिटनेस के ऊपर निर्भर है. हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जड्डू अभी भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और वो अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जा पाएंगे.

ऐसे में माना यह जा रहा है कि, उनकी जगह टीम में कोई अन्य खिलाड़ी शामिल होगा. हालांकि यह देखना होगा कि बीसीसीआई उनकी जगह किस खिलाड़ी का चयन करती है. फ़िलहाल जडेजा (Ravindra Jadeja) के नहीं खेलने को लेकर बोर्ड की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड

Ravindra Jadeja

टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

वनडे: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को मिली एक और एकतरफा हार, टी20 वर्ल्ड चैम्पियन का वनडे में हुआ सूपड़ा साफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *