May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यात्रा के दौरान Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- ‘8 साल से देश में डर का माहौल, संसद में नहीं मिलता बोलने का मौका’

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Modi Goverment: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में इस समय कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र में है. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता करते हुए मोदी सरकार (Modi Goverment) पर जमकर हमला बोला है. वार्ता के दौरान राहुल ने कहा कि-भारत में पिछले 8 साल से डर का माहौल है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है.

बीजेपी सरकार में डर का माहौल-राहुल

प्रेस वार्ता करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि- देश में पिछले 8 सालों से बीजेपी की सरकार में डर का माहौल है. राहुल ने कहा कि- यहां सिर्फ नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है. बीजेपी के नेता हिंदुस्तान के किसान और युवाओं से बात नहीं करते हैं.

यदि वे करते तो उन्हें पता लगता कि हिंदुस्तान के किसान और युवाओं को सामने का रास्ता नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी फैल रही है, महंगाई फैल रही है, किसान को सही दाम नहीं मिल रहा है. इस माहौल के खिलाफ हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है.

संसद में नहीं मिलता बोलने का मौका-राहुल गांधी

Rahul Gandhi
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि-बीजेपी ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है. बीजेपी ने मीडिया को भी कंट्रोल करके रखा है. राहुल ने कहा कि- हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता. ऐसे में हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था. इसीलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की.

रोजगार पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि- युवा को ये भरोसा नहीं कि उसे रोजगार मिल सकता है, चाहे वो कुछ भी पढ़ ले, किसी भी यूनिवर्सिटी से कोई भी डिग्री ले ले. उन्होंने कहा कि मुझे एक भी युवा ऐसा नहीं मिला जिसने कॉन्फिडेंस से कहा हो कि हां.. मुझे रोजगार मिल जाएगा.

राहुल गांधी ने बताई तीन समस्याएं

Rahul Gandhi

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि-युवा के माता-पिता ने मेहनत करके उसकी शिक्षा के लिए पैसा प्राइवेट इंस्टीट्यूशन को दिया है. एक तरफ वो दिनभर काम करते हैं, दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है और तीसरी उनके बच्चे के भविष्य का रास्ता बंद है. दूसरी प्रॉब्लम किसानों की है.

जो देश को भोजन देता है, उसको कोई सपोर्ट नहीं है. वो बीमा भरता है लेकिन फसल खराब होने पर उसको पैसा नहीं मिलता. उसका कर्ज माफ नहीं होता. तीसरी समस्या- सरकारी अस्पताल नहीं बचे, सरकारी स्कूल नहीं बचे. ये असमानता को बढ़ा रहे हैं.

20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी यात्रा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा अभियान (Bharat Jodo Yatra) तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल लगभग 2 महीने समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से शुरु होकर कर्नाटक और तेलंगाना होते हुए यह यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र में हैं. यात्रा का अगला पड़ाव मध्य प्रदेश होगा. 20 नवंबर को यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें- Mainpuri By Election 2022: चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश और डिंपल, एक घंटे तक हुई बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *