May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

देशभर में धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है ईद-उल-फित्र और अक्षय तृतीया, पीएम मोदी समेत इन हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

0
Political personalities congratulated the countrymen on Eid ul Fitr and Akshaya Tritiya

Eid-Ul-Fitr: देशभर में आज शनिवार (22 अप्रैल) को बड़े ही धूम-धाम के साथ ईद-उल-फित्र (Eid-Ul-Fitr) और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग मंदिरों और मस्जिदों में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने समस्त देशवासियों को ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया की बधाई और शुभकामनाए दी है. आइए जानते हैं कि ईद और अक्षय तृतीया के मौके पर किसने क्या क्या कहा?

पीएम ने दी ईद और अक्षय तृतीया की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फित्र (Eid-Ul-Fitr) की बधाई देते हुए कहा कि- “ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए, मैं सभी के अद्भुत स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक!”

पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को अक्षय तृतीया की भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि- “अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.”

राष्ट्रपति की देशवासियों को बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा- “ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं. प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है. आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें.”

कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी ट्विटर के माध्यम से ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि- “ईद के खुशी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई. ईद सभी में बंधुत्व, करुणा और साझा करने की भावनाओं को जगाती है और हमारे लोगों के बहुलवादी बंधनों को मजबूत करती है. यह उत्सव समृद्धि लाए और मानवता की सेवा करने का अवसर बने.”

वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बधाई देते हुए कहा कि- सभी को ईद मुबारक! यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए.

ये भी पढ़ें- सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर प्रधानमंत्री ने की हाई लेवल मिटिंग, लोगों को निकालने के लिए अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *