April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

डेविड वार्नर ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनाया एक ख़ास रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे

0
David Warner

David Warner Breaks Rohit Sharma Record : IPL 2023 के महासंग्राम मे लगातार 5 हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार पहली जीत नसीब हुई. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 4 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल कर अंक तालिका मे अपना खाता खोला.

टीम की इस जीत में कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा. वार्नर ने मुश्किल पिच में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया. इस दौरान उन्होंने एक ख़ास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवा ली.

रोहित शर्मा से आगे निकले डेविड वार्नर

David Warner

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में वार्नर (David Warner) ने 41 गेंदों में 11 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इसी के साथ अब वो आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था.

उन्होंने भी यह कारनामा केकेआर के खिलाफ ही  किया था. उनके नाम 1040 रन दर्ज हैं, वहीं अब वॉर्नर के 1075 रन हो गए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये रन 27 मुकाबलों में बनाये हैं. इस दौरान उनका औसत 44.79 का रहा है. उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक भी आये हैं.

विराट कोहली और शिखर धवन भी है लिस्ट में शामिल

David Warner

आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन का नाम भी शामिल है. शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 मैचों में 1029 रन बनाये हैं और वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.

चौथे स्थान पर भी वार्नर (David Warner) का ही नाम आता है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन जड़े हैं. पांचवें स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ 985 रन बनाये हैं.

यह भी पढ़ें : शानदार फॉर्म में चल रही लखनऊ से पार पाना गुजरात के लिए नहीं रहेगा आसान, जाने कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *