May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत में चैटजीपीटी को लेकर हो सकता है नया इनोवेशन, OpenAI के CEO ने की PM Modi से मुलाकात

0
OpenAI

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी (Chat GPT) तैयार करने वाली कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने दिल्ली में PM Narendra Modi से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद OpenAI के सीईओ ऑल्टमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात में उन्होंने भारत में एआई सॉल्यूशंस को तेजी से अपनाने के बारे में चर्चा की है। इस दौरान एआई के रेगुलेशन से जुड़े बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

ओपनएआई खुद को ही रेगुलेट करता है

OpenAI

उन्होंने कहा कि ओपनएआई (OpenAI) खुद को ही रेगुलेट करता है और उसने चैटजीपीटी को पूरी तरह सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए लगभग आठ महीने का समय लगाया है। खबरों की मानें तो ऑल्टमैन ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा है कि Industry में रेगुलेशन महत्वपूर्ण हैं लेकिन दुनिया को पूरी तरह से ऐसी कंपनियों के हाथ में नहीं छोड़ना चाहिए जिनके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत हो।

ट्वीट कर कही ये बात

ओपेनएआई (OpenAI) के सीईओ ऑल्टमेन ने पीएम से मिलने के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शानदार बातचीत की। इस दौरान भारत के Tech Ecosystem पर चर्चा की गई और साथ ही एआई से देश को कैसे फायदा हो सकता है इस बात पर भी चर्चा की गई। उन्होंने लिखा कि PMO में सभी लोगों के साथ हुई मुलाकात का आनंद लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए ऑल्टमैन को धन्यवाद देते हुए लिखा कि भारत के Tech Ecosystem को बढ़ाने में एआई (OpenAI) की क्षमता वास्तव में विशाल है और वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। हम उन सभी सहयोगों का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकते हैं।
इसके साथ ही ऑल्टमैन ने कहा कि हम उन नए विचारों पर काम कर रहे हैं जिसकी हमें जरूरत लगती है लेकिन हम शुरुआत के करीब भी नहीं हैं। इसके लिए ज्यादा सिक्योरिटी ऑडिट होने की जरूरत है, काश मैं आपको अगले ChaTGPT की समयरेखा के बारे में बता पाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *