May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नीतीश ने एक बार फिर केंद्र के सामने उठाई यह मांग, अमित शाह से कहा

0
nitish-amit-shah

nitish-amit-shah

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की गरीबी और पिछड़ेपन का हवाला देते हुए एक बार फिर राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग कि।
2010 से ही बिहार विशेष दर्जा मांग रहा है

नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में कहा कि “वह वर्ष 2010 से ही बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि “आज की बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों पर बात होनी है। वह चाहते थे कि केन्द्र सरकार जातीय आधार पर जनगणना कराये।”

गणना के आधार पर प्रस्ताव भेजा गया

Also Read: नमो भारत ट्रेन का मोदीनगर साउथ तक हुआ ट्रायल, जल्द मिलेगी सुविधा

इसके लिए वह शुरू से ही प्रयास करने में लगे थे। इसके लिए वर्ष 2019 एवं 2020 में बिहार विधानमंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया। फिर वह सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। केन्द्र सरकार द्वारा इस पर कोई विचार नहीं किया गया।

राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित जनगणना करा ली है और इसके आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है, जिनमें से 53 लाख 72 हजार 22 लोग बिहार से बाहर रह रहे हैं और 12 करोड़ 53 लाख 53 हजार राज्य में रह रहे हैं।

जाति आधारित गणना में पिछड़ा वर्ग 27.12 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा 36.01, अनुसूचित जाति 19.65, अनुसूचित जनजाति 1.68 और सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत की आबादी पाई गई है। इन आंकड़ों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित सभी पार्टियों की सहमति से समाज के सभी कमजोर वर्गों के सामाजिक कल्याण के लिए आरक्षण में इनकी भागीदारी बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

बिहार एक ऐतिहासिक राज्य है

बिहार का इतिहास पुराना है, लगातार विकास के बाद भी बिहार विकास के मापदंडों में राष्ट्रीय औसत से काफी नीचे है। बिहार, विशेष राज्य के दर्जे की सभी शर्त्तों को पूरा करता है। अब तो जाति आधारित गणना में गरीबी एवं पिछड़ेपन के आंकड़े भी इसका समर्थन करते हैं। नीतीश कुमार ने शाह से कहा कि, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में आप जरूर सोचेंगे।”

 

Also Read: शिवराज सिंह चौहान हुए सत्ता से दूर, मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *