May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Narendra Modi की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती,हालत स्थिर, अहमदाबाद पहुंचकर प्रधानमंत्री ने मुलाकात कर जाना हालचाल

0
Narendra Modi mother Heeraben hospitalized

Narendra Modi mother Heeraben hospitalized: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें बीती रात को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हीराबेन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती हैं. जहां हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मां के तबीयत की खबर सुनकर उनसे मिलने के लिए अहमदाबाद पहुंचे.

हीराबेन की हालत स्थिर

यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हीराबेन (Heeraben) की सेहत स्थिर है. वहीं, इस बीच अस्पताल के बाहर काफी गहमागहमी मचा हुआ है. जिसे देखते हुए यूएन मेहता अस्पताल समेत अहमदाबाद में नो ड्रोन फ्लाई जोन भी घोषित कर दिया गया है.

बता दें कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन 100 साल की हुई थी. इस मौके पर पीएम मोदी अपनी मां से मिलने गांधीनगर में स्थित उनके आवास पर गए थे. उन्होंने अपनी मां के लिए एक स्पेशल ब्लॉग भी लिखा था.

Narendra Modi mother Heeraben hospitalized

बता दें कि इससे पहले आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात चुनाव की वोटिंग से पहले अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने करीब 45 मिनट तक अपनी मां के साथ समय बिताया था. वहीं, पीएम मोदी के मां की तबीयत खराब होने की सूचना पाकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी यूएन मेहता अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.

राहुल ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.”

कल भाई के साथ हुआ था कार हादसा

प्रह्लाद मोदी का कार एक्सीडेंट

बता दें कि कल मंगलवार 27 दिसंबर को कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का परिवार कार हादसे शिकार हो गया था. हादसे में 70 वर्षीय प्रह्लाद मोदी की ठुड्डी में चोट लगी थी. वहीं, उनके बेटे मेहुल मोदी (40), बहू जिंदल मोदी और उनके छह वर्षीय पोते मेनत मेहुल मोदी को भी चोट आई थी.

बता दें कि बांदीपुर से मैसूर जाते समय उनकी कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे में कार ड्राइवर को भी चोट आई थी. हालांकि कार में सही समय पर एयरबैग खुलने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने खुद को ‘पप्पू’ बुलाए जाने पर कही ये बात, कहा- इंदिरा गांधी को भी कहा जाता था गूंगी गुड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *