May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Mehbooba Mufti ने जम्मू एनकाउंटर को बताया बीजेपी की नाकामी, राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक

0
Mehbooba Mufti Amit Shah

Mehbooba Mufti on Jammu encounter : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू में हुए आतंकी एनकाउंटर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जम्मू में बढ़ रही मिलिटेंसी के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया है.

इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी भारत जोड़ो यात्रा की जमकर तारीफ की है.

जम्मू एनकाउंटर को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के लिए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि-सरकार यह दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में मिलिटेंसी का सफाया हो गया है, लेकिन आज जम्मू में मिलिटेंसी बढ़ रही और यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है.

बता दें कि आज सुबह जम्मू के सिधरा क्षेत्र में जम्मू पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पुलिस ने 3 आतंकियों को मार गिराया. सभी आतंकी एक ट्रक में छिपे हुए थे. जिसमें भारी मात्रा में गोला बारूद भी था.

अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक

एक तरफ जहां महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एनकाउंटर के लिए बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू में हुए आतंकी मुठभेड़ को लेकर आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई.

बैठक में अमित शाह ने सुरक्षा संबंधी मुद्दो के साथ-साथ लेह-लद्दाख और विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. गृहमंत्री (Amit Shah) की अध्यक्षा में हुई इस बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा खुफिया एजेंसी IB और रॉ के प्रमुख ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

महबूबा ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की

इसके अलावा महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आज पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि- जम्हूरी निजाम, सेक्युलरिज्म और देश को बांटने की कोशिश करने वालों के खिलाफ अकेला यही शख्स (राहुल गांधी) आवाज उठा रहा है. महबूबा ने साथ ही आशंका जाहिर की कि सरकार कोविड का बहाना बनाकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने की कोशिश कर सकती है.

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आगे कहा कि-जम्मू-कश्मीर सेक्युलरिज्म में सब से ज्यादा यकीन रखता है, इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि जो, शख्स देश की जम्हूरियत, सेक्युलरिज्म, और गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने की कोशीश कर रहा है, उसके साथ खड़ा हुआ जाए. मुल्क को बांटने की जो कोशिश हो रही है, उसका सबसे ज्यादा खामियाजा जम्मू-कश्मीर के लोगों को भुगतना पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें- Narendra Modi की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती,हालत स्थिर, अहमदाबाद पहुंचकर प्रधानमंत्री ने मुलाकात कर जाना हालचाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *