May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कुनो नेशनल पार्क के जंगलों में मिला सूरज नाम के चीता का शव, पिछले चार महीनों में 8 चीतों की मौत

0
Kuno National Park

Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. अब शुक्रवार को एक और चीता के मरने की खबर सामने आई है. जिस चीते की मौत हुई है, उसका नामा सूरज (Cheetah Suraj) बताया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक़ अभी तक मौत का सही कारण का पता नहीं चल पाया है. डॉक्टरो की टीम जांच में जुटी हुई है. बता दें कि पिछले 4 महीने में कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में यह 8वें चीते की मौत है, जिसमे पांच वयस्क और तीन शावक चीते शामिल हैं.

जंगल में मृत पाया गया सूरज

Kuno National Park

हाल ही में 25 जून को साउथ अफ्रीका से लाये गए इस चीता को बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था और अब उसके एक महीने से भी कम समय में वन अधिकारियों को वह जंगल में मृत अवस्था में मिला. इस बात की जानकारी सामने आते ही वन अधिकारियों के बीच हडकंप सा मच गया. फिलहाल मृत नर चीता सूरज का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर उसके मौत के पीछे की वजह क्या है?

आठ चीतों की हो चुकी है मौत

Kuno National Park

कुनो अभ्यारण (Kuno National Park) में अभी तक 5 वयस्क और तीन शावक चीतों की मौत हो चुकी है. लेकिन अभी तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पायी है. इसको लेकर वन अधिकारी कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. प्रबंधन के ऊपर आरोप लग रहे लापरवाही के आरोप को नाजांदाज किया जा रह है. हाल ही में मंगलवार को तेजस नाम के नर चीता की मौत हुई है. इसकी मौत को लेकर जानकारी सामने आई कि तेजस की कुछ ही दिन पहले एक मादा चीते के साथ हिंसक लड़ाई हुई थी, जिससे वो सदमे में आ गया था और इससे उबरने में असमर्थ था.

पिछले साल भारत लाए गए थे 20 चीते

Kuno National Park

गौरतलब है कि 17 सितंबर 2022 को प्रोजेक्ट चीता (Project Cheetah) के तहत नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के जंगलों में छोड़ा गया था. वही 12 चीते साउथ अफ्रीका से लाए गए थे. इसके अलावा मादा चीते ने 3 शावकों को जन्म दिया गया, जिनमे से सभी शावकों की मौत हो चुकी है. वही इसके अलावा अब कुल मिलकार 5 वयस्क चीतों की भी मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब कुनो नेशनल पार्क में 15 चीते बच गए हैं.

यह भी पढ़ें : Chandrayaan 3: चौथी महाशक्ति बनने के करीब भारत, इस मून मिशन पर हैं दुनिया की निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *