May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

UP Nagar Nikay Chunav को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ओबीसी आरक्षण को बरकरार रखने के लिए करेगी यह काम

0
yogi adityanath on UP Nagar Nikay Chunav

UP Nagar Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर सरकार ने अपना रूख साफ किया है. यूपी सरकार चुनाव को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  को लेकर भी जवाब दिया है.

गौरतलब है कि यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस बात के संकेत दिए थे.

सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील- केशव मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि- “यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए हम लोग हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.” बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए आरक्षण सूची के खिलाफ याचिका दायर की गई थी.

जिसपर सुनवाई करने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सरकार को बिना ओबीसी आरक्षण को रद्द करने के अलावा बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव कराने का निर्देश दिया था. फैसले के तुरंत बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि- “बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) नहीं होगा. यदि हमें जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.”

अखिलेश को कभी नहीं मिलेगी सीएम की कुर्सी- केशव मौर्य

Keshav Prasad Maurya

यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसे पेंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने बीजेपी पर ओबीसी आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि-” बीजेपी का पिछड़ों के प्रति व्यवहार सौतेला रहा है.आज पिछड़ों का आरक्षण छीना है और कल दलितों की बारी हो सकती है.”

अखिलेश के इस बयान पर तंज कसते हुए केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि- “सपा के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. लंबी लिस्ट है. अभी हमलोग ले नहीं रहे हैं. सत्ता से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चले गए हैं. वह बेचैन हैं इसलिए तिलमिला कर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. ” उन्होंने कहा कि- “अखिलेश यादव को अब कभी सीएम की कुर्सी नहीं मिलने वाली है.”

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने तैयार किया Remote Voting सिस्टम, अब घर बैठे आसानी से डाल सकेंगे अपना वोट, जानें पूरा प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *