April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर केन विलियमसन ने रचा इतिहास, इस मामले में बने न्यूजीलैंड के नंबर-1 बल्लेबाज

0
Kane Williamson

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ कराची में जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन ने दोहरा शतक लगाकर (Kane Williamson) ने इतिहास रच दिया.

टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन (Kane Williamson) का यह पांचवां दोहरा शतक है और इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा है. मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 4 दोहरे शतक लगाए हैं.

जीवनदान का उठाया फायदा

Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 395 गेंदों पर 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेली. विलियमसन जब केवल 21 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पाकिस्तान के विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद ने उनको स्टंप आउट करने का एक आसान सा मौका गवां दिया था.

जिसके बाद विलियमसन (Kane Williamson) ने इस जीवदान का भरपूर फायदा उठाया और अपने स्टार्ट को एक बड़े स्कोर में तबदील करने में कोई चूक नहीं की. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 612 रन बनाकर घोषित की और 174 रनों की शानदार बढ़त हासिल की.

कुछ ऐसा रहा है अभी तक के मैच का हाल

Kane Williamson

मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और अघा सलमान की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 438 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (Kane Williamson) के दोहरे शतक की मदद से 9 विकेट पर 612 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की और 174 रनों की बढ़त हासिल की.

विलियसन के अलावा टॉम लाथम ने 113, डेवोन कोनवे ने 92 और इश सोढ़ी ने 65 रन बनाए. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के पास अभी भी 97 रनों की बढ़त बाकी है. ऐसे में खेल के आखिरी दिन मेहमान टीम जल्दी विकेट निकालकर पाकिस्तान के ऊपर दवाब बनाने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें : “टीम प्रबंधन के कहने पर अभी ले लूंगा संन्यास”, दोहरा शतक लगाने के बाद वार्नर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *