April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली सरकार की फिर से बढ़ी मुश्किले, अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को ईडी ने भेजा समन

0
Kejriwal PA summoned in Delhi liquor case

Delhi Liquor Case: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) में आप की मुश्किले एक बार फिर बढ़ सकती है. जांच एजेंसी ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने कहा कि वह आबकारी नीति मामले (Delhi Liquor Case) में अरविंद केजरीवाल के पीए से कुछ सवाल को लेकर पूछताछ करना चाहती है.

12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

गौरतलब है कि जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) में इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर चुकी है. सत्येंद्र जैन फिलहाल कई मामलों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, अब ईडी ने केजरीवाल के निजी सचिव वैभव कुमार को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

बता दें कि ईडी ने मामले में अब तक दो आरोपत्र दाखिल कर चुकी है. जिसमें जांच एजेंसी ने कुल 12 आरोपियों को नामजद किया गया है. आरोप पत्र में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है.

कम नहीं हो रही हैं मनिष सिसोदिया की मुश्किल

Manish Sisodia Arvind Kejriwal

आपको बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कल बुधवार 22 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जासूसी मामले ‘फीडबैक यूनिट केस’ में मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

सिसोदिया और केजरीवाल सरकार पर फीडबैक यूनिट के जरिए अन्य सरकारों और बीजेपी नेताओं का जासूसी करने का आरोप है. इसके अलावा दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) में भी सिसोदिया के खिलाफ केस चल रहा है.

 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाराज कांग्रेसियों का एयरपोर्ट पर हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *