May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस ने अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान और नफरत फैलाने का लगाया आरोप

0
Karnataka Election 2023 Congress complaint against BJP and Amit Shah

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा का चुनाव (Karnataka Election 2023) होना है. चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच बीजेपी की एक रैली को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर भड़काऊ बयान देने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला?

Amit Shah

दरअसल गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पार्टी प्रचार को लेकर इन दिनों कर्नाटक दौरे पर हैं. जहां वह ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करते हुए एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने (Karnataka Election 2023) की अपील कर रहे हैं.

इस बीच हाल ही में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- “यदि गलती से भी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आ गई तो ऑल टाइम हाई करप्शन होगा, ऑल टाइम हाई परिवारवाद होगा, तुष्टिकरण होगा और पूरा कर्नाटक दंगों से ग्रस्त होगा.” जिसको लेकर कांग्रेस ने शाह के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया है.

दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अमित शाह (Amit Shah) भड़काऊ बयान देने के अलावा लोगों में दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने शाह पर विपक्ष को बदनाम करने का भी आरोप लगाया है.

इस संदर्भ में रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और भाजपा की रैली के आयोजकों (Karnataka Election 2023) के खिलाफ कथित रूप से “भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने” के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

चुनाव आयोग से भी की शिकायत

https://twitter.com/ANI/status/1651448386816729089?s=20

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि- “अमित शाह ने कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक अधिकार होंगे. वह यह कैसे कह सकते हैं? हमने उनके खिलाफ चुनाव आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई है.”

वहीं, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि- “हमने अमित शाह के खिलाफ शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. शाह विभिन्न वर्गों और धर्मों के बीच नफरत फैला रहे हैं. साथ ही वह कर्नाटक के शांतिपूर्ण राज्य की सद्भावना को भंग, भ्रष्ट आचरण और जानबूझकर (Karnataka Election 2023) गलत बयान दे रहे हैं. वह कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- 16 साल बाद जेल से रिहा हुए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह, डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में हुई थी फांसी की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *