May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Israel: इजरायल मिसाइल हमले में भारतीय नागरीक की हुई मौत, भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

0
Israel

Israel

Israel: इजरायल से एक भारतीय नागरीक की मौत की खबर सामने आई है। वहीं इजरायल-हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। मंगलवार 5 मार्च को इजरायल उत्तरी सीमा पर एक मिसाइल हमले के दौरान यह हादसा हुआ। साथ ही दो भारतीय घायल हो गए हैं। इसके तहत इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारत के लोगों के लिए एक सुरक्षा एडवायजरी जारी की है।

इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं इस हमले के एक दिन बाद ही एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया ताकि, मुश्किल में फंसे भारतीय नागरीक इस नंबर पर संपर्क कर मदद मांग सकें।

Also Read: Owaisi M फैक्टर से देंगे मात, मुस्लिम वोटों पर निगाह, लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया को तगड़ा झटका!

एडवायजरी के तहत यह कहा

इजरायल में मिसाइल हमले में भारतीय नागरिक के मारे जाने के बाद भारत सरकार ने वहां रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। यही वजह है कि मंगलवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई। इस एडवायजरी के तहत इजरायल हमास युद्ध के बीच वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित इलाके में चले जाने को कहा गया है।

पोस्ट कर की यह अपील

भारतीय दूतावास की ओर से एक्स पर एक पोस्ट कर वहां रह रहे लोगों से अपील की गई है कि ”इजरायल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में रह रहे सभी भारतीय नागरिक, विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण में सीमा पर रहने वाले लोग इजरायल के सुरक्षित अंदरुनी इलाकों में चले जाएं।” 

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की पहल

भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारतीय दूतावास के माध्यम से इजरायल के अधिकारियों के संपर्क में बनी हुई है। दूतावास की ओर से इजरायल के इमीग्रेशन ऑथरिटी का एक हॉटलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर 1700707889 है। साथ ही इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और ईमेल आईडी- ONS1.telaviv@mea.gov.in जारी किया। इस इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर मुश्किल में फंसे कोई भी भारतीय नागरिग संपर्क कर सकते हैं।

निबिन मैक्सवेल ने दम तोड़ा

बता दें कि मिसाइल हमले में जिस भारतीय युवक की मौत हुई वह केरल के कोल्लम का रहने वाला है। युवक का नाम निबिन मैक्सवेल है। निबिन इजरायल के उत्तरी सीमा पर एक फार्म में काम किया करता था। सोमवार 4 मार्च को वह बुरी तरह जख्मी हो गया था लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार 5 मार्च को उसकी मौत हो गई।

मैक्सवेल के पिता ने कही यह बात

मैक्सवेल के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि ”वह वहां दो महीनें पहले ही इजरायल गया था।” मृतक मैक्सवेल का बड़ा भाई भी इजरायल में ही रहता है। जिस मिसाइल हमले में मैक्सवेल की मौत हुई, उसी हमले में केरल के ही दो और लोग घायल हो गए हैं। उनकी पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के रूप में हुई है। मैक्सवेल के पिता ने बताया ”उसका शव चार दिन बाद भारत पहुंचेगा।”

 

Also Read: Gurugram: माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पहुंचे अस्पताल, पांच में से 4 ICU में भर्ती, FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *