April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शानदार फॉर्म में चल रही लखनऊ से पार पाना गुजरात के लिए नहीं रहेगा आसान, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
LSG vs GT

LSG vs GT : आईपीएल के महाकुम्भ में वीकेंड का अपना एक ख़ास महत्त्व होता है. शनिवार और रविवार के दिन फैन्स को 2 रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में शनिवार, 22 अप्रैल को IPL 2023 का 30वां और दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जाएगा. पिछले साल IPL में डेब्यू करने वाली दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अबतक अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं.

शानदार फॉर्म में चल रही है लखनऊ

LSG vs GT : केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ ने अपने छह मैचों में चार जीत दर्ज की हैं और अंक तालिका में फ़िलहाल दूसरे स्थान पर है. राजस्थान के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में उन्होंने हारी हुई बाजी अपने नाम की थी.

कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी ने इस मैच में शानदार साझेदारी निभाई थी, वही गेंदबाजी में आवेश खान और मार्कस स्नस ने कमाल दिखाया था. ऐसे में गुजरात के खिलाफ टीम का मनोबल काफी उंचा रहेगा.

पिछली हार से उबरना चाहेगी गुजरात

LSG vs GT : वही, बात अगर मौजूदा चैम्पियन गुजरात की करें तो, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम ने खेले गए पांच मैचों में  तीन में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जीत के बाद गुजरात को अपने अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और डेविड मिलर की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 177 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. 178 रनों का बचाव करते हुए, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंद से चमके लेकिन टीम के अन्य गेंदबाज कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाल पाए थे. जिसके कारण टीम को हार झेलनी पड़ी.

गेंदबाजों का रह सकता है दबदबा

LSG vs GT

राजस्थान और लखनऊ (LSG vs GT) के बीच यह मुकाबला दोपहर  3:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबजो  को ज्यादा सपोर्ट मिलता है क्योंकि यहाँ की पिच लाल और काली मिट्टी की बनी हुई है . पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलने की भी उम्मीद है. बल्लेबाज के लिए बाउंसर खेलना थोड़ा खतरनाक हो सकता है. ऐसे में उन्हें क्रीज पर समय बिताने की जरुरत रहेगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

LSG vs GT

लखनऊ और गुजरात (LSG vs GT) के बीच अभी तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों बार गुजरात ने जीत दर्ज की है. लेकिन इसबार लखनऊ कुछ अलग ही रूप में नजर आ रही है. ऐसे में दोनों के बीच काटें की टक्कर हो सकती है. लखनऊ और गुजरात के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स की तरफ रुख कर सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी की जायेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायन्ट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक/ काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई.

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल.

यह भी पढ़ें : अक्षर पटेल ने दिलाई दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत, कोलकाता को हराकर अंक तालिका में खोला खाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *