May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Heat Stroke in UP: बलिया में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, स्ट्रेचर की कमी के कारण मरीजों को हाथों से टांग कर इमरजेंसी कक्ष में पहुंचा रहे परिजन

0
heat stroke in up

Heat Stroke in UP : भीषण गर्मी व लू में बलिया (Ballia) जिला अस्पताल में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अस्पताल में शनिवार की देर रात तक पांच मौतें हुई हैं और इसकी वजह अबतक साफ नहीं है, लेकिन लू लगने से मौत (Heat Stroke in UP) की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, 10 से 18 जून के बीच अस्पताल में 124 मरीजों की मौत हो चुकी है और अस्पताल में अभी मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. इन मौतों से प्रशासन सकते में आ गया है, इसलिए लखनऊ से जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी भेजी गई है.

मौतों के आंकड़ें छिपाने लगे हैं स्वस्थ्य महकमें

Heat Stroke in UP

बढ़ते मरीजों और उनके मौतों की (Heat Stroke in UP) खबरें सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमें (Health System) ने मौतों के आंकडें सामने छिपाने लगे हैं. रविवार दोपहर के बाद मौत के आधिकारिक आंकड़े नहीं दिए गए. अस्पताल की ओर से कहा जा रहा है कि जांच टीम मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही सच सामने आएगा.

इधर, जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने के साथ तमाम समस्याएं खड़ी हो गई हैं. गंभीर मरीजों को निजी वाहनों से लेकर पहुंच रहे परिजन स्ट्रेचर न मिलने पर मरीजों को गोद या हाथों से टांग कर इमरजेंसी (Emergency) कक्ष में पहुंच रहे हैं, जो एक हृदय-विदारक स्थिति है.

जिला अस्पताल में जल संकट बना गंभीर समस्या

heat stroke in up

मौतों के बढ़ रहे आंकड़ों (Heat Stroke in UP) और स्ट्रेचर की बनी ही हुई थी कि जिला अस्पताल में जल की समस्या भी उत्पन्न हो गई. रविवार की सुबह अचानक पानी का सप्लाई बंद होने से खलबली मच गई जिससे मरीज व उनके परिजन पाने की समस्या से जूझते दिखे और इधर-उधर भटकने लगे. सबसे अधिक समस्या नित्यक्रिया में हो गई.

इसको देखते हुए आनन-फानन में अस्पताल द्वारा पानी के टैंकर मंगवाए गए. मरीजों कीई भीड़ बढने और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी होने के कारण तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे वार्डों से खाली स्ट्रेचर वापस नहीं आ रहे और मरीजों को ले आने-जाने वाले उनके परिजन ही हैं.

गर्मी के कारण मरिजों में बढ़ रहे ये लक्षण

heat stroke in up

भीषण गर्मी व लू (Heat Stroke in UP) के बीच जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. दोपहर तक ही 100 मरीज भर्ती हुए थे. तेज बुखार, दस्त, उल्टी, सांस की परेशानी सहित आदि लक्षणों वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं. ज्यादातर को रेफर किया जा रहा है. इसी लिहाज से डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. सीएचसी (CHC), पीएचसी (PHC) के स्वास्थ्यकर्मी सक्रियता दिखा रहे हैं, अब सरकार का अगला कदम देखना बाकी है.

बलिया जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जारी किया विडियो सन्देश

heat stroke in up

गर्मी के बीच मरीजों की हो रही मौतों (Heat Stroke in UP) से जिला प्रशासन (District Administration) भी सकते में आ गया है और इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत होते देखते हुए अब आंकड़ों को कंट्रोल करना शुरू कर दिया गया है.

इसी बीच बलिया जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार (IAS Ravindra Kumar) ने विडियो सन्देश जारी किया है और कहा है कि लखनऊ से आई टीम मामले की छानबीन कर रही है. टीम ही मौत की असली वजह बताएगी. मौत की वजह लू बताने के कारण ही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिवाकर सिंह पद से हटाए गए हैं.

 

यह भी पढ़ें : डायलॉग और तथ्यों के ऊपर मचे बवाल के बीच नेपाल में बैन हुई ‘आदिपुरुष’, काठमांडू में बॉलीवुड की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *