April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

तेलंगाना पहुंची दिल्ली शराब घोटाले की ऑंच, मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता से ईडी की पूछताछ, आज हो सकती है गिरफ्तारी

0
ED interrogates K. Kavitha in Delhi liquor scam

तेलंगाना:  दिल्ली शराब घोटाले में आज ईडी के. कविता (K. Kavitha)  से पूछताछ कर रही है. ईडी ने समन जारी कर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी को पूछताछ के लुए दफ्तर बुलाया है. जिसके बाद आज के. कविता (K. Kavitha) दोपहर 11 बजे के करीब सीबीआई मुख्यालय पहुंची.

इस दौरान ईडी कार्यलाय के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. इस दौरान बीआरएस नेता और समर्थकों ने अब्दुल कलाम रोड पर के. कविता (K. Kavitha) से पूछताछ का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.

आमने सामने बिठाकर हो सकती है पूछताछ

रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान ईडी के. कविता (K. Kavitha) और अरुण रामचंद्रन पिल्लई को आमने-सामने बिठाकर सवाल जवाब कर सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में ही ईडी ने रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया था. यह दावा किया जा रहा है कि पूछताछ में उसने के. कविता का नाम लिया था. जिसके बाद, ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.

बता दें कि इससे पहले भी घोटाले में सीबीआई, के. कविता (K. Kavitha) से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, शराब घोटाले में उनके पूर्व सलाहकार का भी नाम सामने आया था. वहीं, मामले में मुख्य आरोपी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी इन दिनों ईडी की रिमांड पर हैं.

‘कविता को गिरफ्तार कर सकती है ईडी’

के चंद्रशेखर राव

ईडी द्वारा बेटी के. कविता (K. Kavitha) को समन और पूछताछ पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि- “ऐसी खबरें हैं कि ईडी के अधिकारी मामले में पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि- “हम देखेंगे कि वे क्या करते हैं. गिरफ्तार करने दीजिए, लेकिन इससे हमारा मनोबल नहीं गिरेगा.” सीएम ने कहा कि- “केंद्रीय एजेंसियां सरकार के कहने पर विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है.”

ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला

वहीं, एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी के. कविता (K. Kavitha) से पूछताछ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “बीजेपी सांसदों ने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है, उन्होंने लोगों से घर में हथियार रखने को भी कहा है, लेकिन मोदी सरकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को टारगेट करने में लगी हुई है.”

 

ये भी पढ़ें- पहले राबड़ी फिर लालू और अब तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, कल 12 घंटे की पूछताछ में पत्नी राजश्री का बीपी हो गया था डाउन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *