March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पहले राबड़ी फिर लालू और अब तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, कल 12 घंटे की पूछताछ में पत्नी राजश्री का बीपी हो गया था डाउन

0
Tejashwi Yadav

Summons to Tejashwi Yadav: रेलवे भर्ती घोटाले में लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज 11 मार्च शनिवार को सीबीआई ने आईआरसीटीसी मामलें में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

सीबीआई ने समन जारी करते हुए बताया कि मामले में 4 फरवरी को भी तेजस्वी यादव को समन भेजा गया था. लेकिन वे पेश नहीं हुए थे. इसके बाद अब उन्हें एक और समन भेजा गया है.

पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे तेजस्वी

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने पर आज भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूछताछ के लिए नहीं जा पाएंगे. इसके पीछे उनकी पत्नी की स्वास्थ्य का हवाला दिया है. दरअसल कल शुक्रवार को ईडी ने घोटाले में लालू यादव के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी और पूछताछ की थी.

इसमें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी भी शामिल थी. जानकारी के अनुसार ईडी ने उनकी पत्नी राजश्री यादव से बारह घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण वह बेहोश हो गईं थी. बता दें कि राजश्री इस समय गर्भवती हैं.

लालू और राबड़ी से हो चुकी है पूछताछ

लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती घोटाले में सीबीआई ने इससे पहले लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है. वहीं, अब सीबीआई ने उनके पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पूछताछ के लिए समन भेजा है. लालू परिवार पर लगातार हो रही कार्रवाई पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं. विपक्ष इसे राजनीतिक द्वेष बताते हुए बीजेपी पर हमलावर है.

क्या है पूरा मामला?

IRCTC Scam

लालू यादव द्वारा किए गए इस कथित घोटाले का पूरा मामला रेलवे भर्ती से संबंधित है. उस समय लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) देश के रेल मंत्री थे. घोटाले में पहली बार 23 सितंबर 2021 को सीबीआई ने जांच शुरु की थी. जिसमें घोटाले की बात सामने आई थी.

आरोप है कि जब राजद प्रमुख लालू यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए कई जगह जमीन ली गई थी. जिसमें लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के अलावा परिवार के अन्य सदस्य और उनके करीबियों के नाम से जमीन ली गई थी.

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में होली पर रंग लगाने के बहाने जापानी युवती से छेड़छाड़, सिर पर फोड़े अंडे, गलत तरीके से लगाया रंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *