May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया था शराब घोटाले का पैसा, ED ने चार्जशीट में किया बड़ा खुलासा

0
Delhi liquor scam money used in Goa elections

Delhi Liquor Scam Exposed: दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने यह दावा किया है कि आप सरकार ने शराब घोटाले में जो पैसे का गबन किया था. उसका, कुछ हिस्सा उन्होंने गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया.

दरअसल आज गुरुवार 2 फरवरी को ईडी दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में चार्जशीट पेश की है. जिसमें इन सभी बातों का जिक्र किया गया है.

ईडी ने दिल्ली सरकार पर लगाए ये आरोप

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) को लेकर ईडी द्वारा पेश किए गए चार्जशीट में दिल्ली सरकार पर यह भी आरोप है कि- शराब घोटाले (Liquor Scam) के एक आरोपी विजय नायर ने शराब कंपनी इंडोस्पिरिट्स के एमडी समीर महेंद्रू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अपने फोन से फेसटाइम वीडियो कॉल का अरेंजमेंट किया था. जिसमें केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा था कि- विजय मेरा लड़का है, आपको उस पर भरोसा करना चाहिए और उसके साथ काम करना चाहिए.

ईडी के सारे केस फर्जी- अरविंद केजरीवाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली शराब घोटोले (Delhi Liquor Scam) को लेकर गिए खुलासे पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ईडी की चार्जशीट को काल्पनिक और फर्जी बताया.

केजरीवाल ने कहा कि-ईडी ने इस सरकार के कार्यकाल में करीब 5000 चार्जशीट फाइल तैयार की होंगी. उसमें से कितने लोगों को सजा हुई? ईडी के सारे केस फर्जी हैं. ईडी का इस्तेमाल केवल सरकारें गिराने और सरकारें बनाने में होता है. ईडी भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नहीं बल्कि इन लोगों की सरकारों के लिए एमएलए खरीदने और एमएलए तोड़ने के लिए प्रयोग में आती हैं.

जांच एजेंसियों ने की थी ताबड़तोड़ छापेमारी

Delhi liquor Scam

दरअसल दिल्ली सरकार ने राज्य में शराब नीती को लेकर कुछ बदलाव किए थे. जिसपर बीजेपी ने आप सरकार पर यह आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने शराब कारोबारियों को जानबूझकर फायदा पहुंचाने के लिए ये स्कीम बनाई है. इसके बदले में केजरीवाल ने शराब माफियाओं से भारी भरकम पैसे लिए है.

जिसपर दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Scam) में हुए बदलाव को लेकर उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे. जिसे लेकर जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर समेत 22 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसियों ने 25 शराब कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान शराब से जुड़े कारोबारियों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

 

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग रिसर्च और एलआईसी रिपोर्ट की जांच को लेकर विपक्ष का हंगामा, केंद्र सरकार पर जनता के पैसों का इस्तेमाल करने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *