April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हिंडनबर्ग रिसर्च और एलआईसी रिपोर्ट की जांच को लेकर विपक्ष का हंगामा, केंद्र सरकार पर जनता के पैसों का इस्तेमाल करने का आरोप

0
Budget Session 2023

Budget Session 2023: बजट सत्र (Budget Session) के तीसरे दिन आज गुरुवार को विपक्षा दलों संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा मचाया. जिसके कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

दरअसल कांग्रेस समेत 9 विपक्षी दलों ने बजट सत्र (Budget Session) के दौरान अडानी ग्रुप के खिलाफ अमेरिका की शॉर्टसेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों और एलआईसी में इन्वेस्ट की गई रकम को लेकर धोखाधड़ी पर चर्चा और जांच करने की मांग पर अड़े रहे.

‘हिंडनबर्ग रिसर्च के दावों की जांच की मांग’

Budget Session 2023

दरअसल कुछ दिनों पहले हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अडानी शेयर में हेरफेर और धोखाधड़ी के आरोप लगाया था. रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह के शेयरों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. जिसपर विपक्षी दलों ने उस रिसर्च के दावों को मुद्दा बनाते हुए सरकार से बजट सत्र (Budget Session) के दौरान सरकार से सदन में उसपर चर्चा और उन आरोपों की जांच करने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बात

Mallikarjun Kharge

बजट सत्र (Budget Session) पर संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि-“सार्वजनिक बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अडानी समूह में निवेश और निवेशकों के हितों की सुरक्षा को लेकर संसद में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए.”

वहीं, पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने अडानी समूह पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा कि- “अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात कहना वैसे ही है जैसे उनके प्रधान मेंटर की ओर से विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना. यह एंटायर पॉलिटिकल साइंस है.”

जनता के पैसे का इस्तेमाल कर रही है सरकार- ममता

Mamata Banerjee

यूनियन बजट (Budget Session) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि- “बीजेपी अपनी पार्टी के कुछ नेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा लोगों के पैसे का इस्तेमाल कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि- “बुधवार को बजट पेश करने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई और इसी के चलते कुछ लोगों को टेलीफोन कॉल किए गए और उनसे कई हजार करोड़ रुपए मार्केट में लगाने को कहा गया.”

 

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *