May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भीषण ठंड में रैन बसेरों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री Yogi Adityanath, लोगों को अपने हाथों से बांटा कंबल और खाने का पैकेट

0
CM Yogi Adityanath inspected night shelters

Yogi Adityanath Visit Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कल रविवार 8 जनवरी को वाराणसी पहुंचे थे. यहा उन्होंने रविदास पार्क में संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गंगा उस पार बन रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वो प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड में रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां रहने वालों का हालचाल जाना.

रैनबसेरों से मिलने पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) हर बार की तरह इस बार भी वाराणसी पहुंचने पर काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. इसके बाद तुंरत योगी ठंड में रैनबसेरों में गुजारा कर रहें लोगों के बीच पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों से मिलकर रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान सीएम ने वहां रुकी महिलाओं से बातचीत करते हुए पूछा कि- यहां पर किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है. जिसके बदले में जवाब मिला कि यहां पर सब कुछ ठिक है. इस दौरान उन्होंने रैनबसेरों को अपने हाथों से कंबल और खाने का पैकट बांटा.

अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Yogi Adityanath

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. जिन्हें निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि- इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति इस भीषण ठंड में खुले में नहीं सोने पाए. इसके साथ ही उन्होंने रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में कंबल और खाने के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की बात कही. इसके अलावा सीएम ने महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की बात कही.

टेंट सिटी का किया निरीक्षण

वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अस्सी घाट से जलयान से टेंट सिटी पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें टेंट सिटी में बने सभागार में टेंट सिटी से जुड़ी सारी सुविधाओं को वीडियो क्लिप के जरिए जानकारी दी गई.

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगा किनारे टेंट सिटी बसी होने के कारण वहां साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही दोनों छोर पर पुलिस चौकी स्थापित कर वहां 24 घंटे गश्त करने की व्यवस्था करने को कहा.

 

ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case में आरोपियों का बड़ा कबूलनामा, उन्हें पता था अंजलि कार में फंसी है बावजूद इसके 13 KM तक चलाई थी कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *