April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं है” सरफ़राज़ अहमद के सवाल पर आखिर इतना क्यों भड़क गए बाबर आजम- VIDEO

0
Sarfaraz Ahmed

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार वापसी से सभी को हैरान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में सरफ़राज़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83.75 की औसत से 335 रन बनाए.

सरफराज (Sarfaraz Ahmed) को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. सीरीज के बाद, जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से पूछा गया कि क्या सरफराज को इतने लंबे समय तक टीम का हिस्सा नहीं देखकर उन्हें कोई ‘पछतावा’ है, तो वह इस पर भड़क गए.

सरफराज के सवाल पर भड़के बाबर आजम

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा पर समाप्त हुआ. दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने बाबर से पूछा- सरफराज (Sarfaraz Ahmed) ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई. आपको नहीं लगता है कि सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी मौका मिलना चाहिए था? आपको पछतावा है कि वह चार साल तक टीम में नहीं थे?

इस पर बाबर ने कहा- नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं है. बाबर इस जवाब के बाद इधर-उधर देखने लगे. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसके लिए फैंस उनकी काफी आलोचना भी कर रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव है सरफ़राज़ की वापसी की वजह

Sarfaraz Ahmed

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) की लगभग 4 सालों के लम्बे इन्तजार के बाद टीम में वापसी हुई. सरफराज की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में हुए बदलावों के परिणामस्वरूप हुई.

रमीज राजा के पीसीबी अध्यक्ष के रूप में हटने, नजम सेठी के बोर्ड अध्यक्ष के रूप में और शाहिद अफरीदी को मुख्य चयनकर्ता के रूप में आने के बाद हुआ है. यह अफरीदी ही थे जिन्होंने सरफराज को वापस बुलाया और यह कहना उचित होगा कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने निराश नहीं किया.

यह भी पढ़ें : चेतन शर्मा फिर से बने चयन समिति के अध्यक्ष, इन पूर्व खिलाड़ियों के नामों पर भी BCCI ने लगाई मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *