May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रूस से गोवा आ रहे विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान की तरफ डायवर्ट किया गया रूट, क्रू मेंबर के साथ फंसे 240 यात्री

0
Bomb alert in Moscow Goa flight

Moscow Goa Flight Bomb Threat : रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रहे एक विमान (Moscow Goa flight) में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, विमान में 240 यात्री सवार हैं.

बता दें कि यह फ्लाइट दक्षिण गोवा के दबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4.15 बजे लैंड होने वाला था. लेकिन विमान में बम होने की खबर मिलने के बाद उसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.

ईमेल के जरिए मिली थी सूचना

रिपोर्ट्स के मुताबिक अजूर एयरलाइंस (Azure Airlines)  की ओर से मास्को-गोवा के लिए संचालित विमान (Moscow Goa flight) संख्या AZV2463 में यात्रियों के अलावा 7 क्रू मेंबर भी मौजूद हैं. अधिकारियों के मुताबिक, दबोलिम एयरपोर्ट निदेशक को रात करीब 12.30 बजे एक ईमेल के जरिए इस फ्लाइट में बम (Flight Bomb Threat) रखे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद ही विमान को उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट कराने का फैसला लिया गया.

गोवा एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

गोवा एयरपोर्ट
विमान (Moscow Goa flight) में बम की सूचना वाले ईमेल मिलने के बाद मास्को के डिप्टी एसपी सलीम शेख ने दबोलिम एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. वहीं, गोवा पुलिस, क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ डॉग स्क्वॉड को एहतियात के तौर पर गोवा एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है.

दो हफ्ते पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना

विमान में मिली बम की सूचना
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले ही अजूर एयरलाइंस (Azure Airlines) के ही मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट (Moscow Goa flight) में भी बम (Flight Bomb Threat) रखे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.हालांकि, तब बम की सूचना फर्जी निकली थी. वहीं, उसके दो सप्ताह बाद फिर से अजूर एयरलाइंस के ही विमान में बम होने की सूचना मिली है.

 

ये भी पढ़ें- Dhirendra Krishna Shastri को लेकर आमने-सामने कांग्रेस और बीजेपी, बागेश्वर सरकार को मिली नई चुनौती, कहा- ‘वरना छोड़नी होगी पंडिताई’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *