May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बिहार में 80 जिंदगियों को मौत की नींद सुलाने वाले रामबाबू चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार

0
Bihar spurious liquor mastermind Rambabu arrested

Bihar spurious liquor case: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से हुए नरसंहार (Bihar spurious liquor case) का मास्टरमाइंड राम बाबू पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. शराब हत्याकांड के बाद वह बिहार से भागकर दिल्ली में छुपा हुआ था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

दिल्ली क्राइम बांच की टीम ने शराब हत्याकांड (Bihar spurious liquor case) में शामिल रामबाबू (35) के गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी है. बता दें कि राम बाबू पर केमिकल डालकर नकली शराब तैयार करने का आरोप है. जिसे पीने से बिहार में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

द्वारका इलाके से गिरफ्तार हुआ रामबाबू

दरअसल पुलिस को यह खबर मिली थी कि बिहार में शराब कांड (Bihar spurious liquor case) का मास्टरमाइंड राम बाबू दिल्ली में द्वारका के एक इलाके में रह रहा है. इसके बाद दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने रेकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

खबरों की माने तो बिहार पुलिस आरोपी रामबाबू को जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है. वहीं, इसकी वजह से कई लोगों ने अपनी आंख की रोशनी भी खो दी है.

अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत

Bihar Spurious Liquor Case

गौरतलब है कि बिहार में जहरीली शराब (Bihar spurious liquor case) पीने की वजह से 12 और 13 दिसंबर की रात भारी संख्या में लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके, बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों में आंखों की रोशनी जाने के अलाव कई प्रकार की समस्याएं हुई थी.

उस रात करीब 34 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरे बिहार में हाहाकार मच गया. समय दर समय मौत का यह आकड़ा बढ़ता ही चला गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक शराब कांड में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौते बिहार के छपरा,सिवान और बेगुसराय जिले में हुई है.

शराब कांड पर जमकर हुई शियासत

CM Nitish Kumar Sushil Kumar Modi

बिहार में शराब से हुए नरसंहार (Bihar spurious liquor case) पर सियासत भी खूब देखने को मिली. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने स्टैंड पर खड़े रहे. वहीं, विपक्ष ने उनका इस्तीफा मांगते हुए हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.

शराब कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही कई हजार लीटर शराब भी नष्ट किया. वहीं, अब शराब कांड (Bihar spurious liquor case) का मुख्य आरोपी रामबाबू भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

ये भी पढ़ें- सपा नेता ने प्रधानमंत्री Narendra Modi के हिंदुत्व पर उठाया सवाल, अखिलेश की फोटो शेयर करते हुए कही ये बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *