May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद कायम, रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 रनों से हराया

0
AUS vs AFG

AUS vs AFG: मौजूदा चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के 38वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है. हालाँकि, यह तभी संभव हो पाएगा, जब कल खेले जाने वाले मुकाबले में श्रीलंकन टीम इंग्लैंड को हरा दे.

इस जीत (AUS vs AFG) के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम अब कुल 7 अंक हो गए हैं. और वो दुसरे पायदान पर पहुँच गयी. इंग्लैंड के अभी फ़िलहाल 5 अंक है. हालाँकि, श्रीलंका के खिलाफ अगर इंग्लैंड अपना आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो, उनके भी 7 अंक हो जायेंगे और वो नेट रन-रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से आगे चल रही है.

ऑस्ट्रेलियन टीम में हुए बड़े बदलाव

AUS vs AFG

इस बेहद ही अहम मुकाबले (AUS vs AFG) में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में कई बड़े बदलाव हुए. कप्तान एरोन फिंच, टिम डेविड और मिचेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ और केन रिचर्डसन को अंतिम-11 में जगह दी गयी. कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने संभाली.

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के नेट रन रेट से आगे निकलने के लिए यह मुकाबला कम से कम 68 रनों जीतना था. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

मार्श और मैक्सवेल की शानदार पारी

AUS vs AFG

AUS vs AFG: एडिलेड के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम को डेविड वार्नर (18 गेंदों पर 25) ने एक तेज शुरुआत दिलाई. लेकिन, वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच खेल रहे ग्रीन (3) कुछ कमाल नहीं कर पाए. वापसी कर रहे स्मिथ भी 4 रन ही बना पाए. इस बीच मिचेल मार्श ने 30 गेंदों पर 45 रन जरुर बनाए. लेकिन, असल काम जिसने किया, वो थे ग्लेन मैक्सवेल.

काफी समय से फॉर्म की तलाश में जुटे मैक्सवेल आज अपने पुराने रंग में नजर आए. मैक्सी ने 32 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 168 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. स्तोईनिस ने 25 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक़ ने 3 विकेट चटकाए.

राशिद खान की तूफानी पारी गयी बेकार

AUS vs AFG

AUS vs AFG: लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज उस्मान घानी केवल 2 रन बना कर आउट हो गए. लेकिन उनके साथी खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई. उसके बाद गुलबदीन नईब और इब्राहिम जदरान ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. नईब 23 गेंदों पर 39 रन बनाकर मैक्सवेल के एक डायरेक्ट हिट रन आउट हो गए.

नईब के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटका कर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली. लेकिन, स्टार ऑलराउंड राशिद खान अकेले ही कंगारू टीम के राह में अड़ गए. राशिद ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन, आखिर में वो लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गए.

यह भी पढ़ें : ‘चाचा इफ्तिकार अहमद’ ने लगाया सुपर-12 राउंड का सबसे लंबा छक्का, वसीम अकरम ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *