April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘चाचा इफ्तिकार अहमद’ ने लगाया सुपर-12 राउंड का सबसे लंबा छक्का, वसीम अकरम ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

0
Iftikhar Ahmed

T20 World cup 2022: गुरूवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ (PAK vs SA) खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के लिए इफ्तिकार अहमद (Iftikhar Ahmed) और शादाब खान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसकी बदौलत पकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से हराकर समीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.

अपनी 51 रनों की पारी के दौरान इफ्तिकार ने एक 106 मीटर का छक्का लगाया. जो कि इस टूर्नामेंट के सुपर-12 राउंड में अभी तक का सबसे लंबा छक्का है. जिसके बाद ट्विटर पर ‘चाचा इफ्तिकार अहमद’ (Chacha Iftikhar Ahmed) ट्रेंड करने लगा. इस छक्के को लेकर अब पूर्व पाकिस्तानी महान गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इसका क्रेडिट इफ्तिखार को जाता है- वसीम अकरम

Iftikhar Ahmed

इफ्तिकार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने 4 विकेट गवां कर मुश्किल में फंसी पाकिस्तान को अपनी शानदार बल्लेबाजी के बलबूते संभाला और  35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेल टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाया. मैच ख़त्म होने के बाद वसीम अकरम ने उनकी काफी तारीफ की. अकरम ने कहा,

इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की. जिस नंबर पर वो बैटिंग करने के लिए आए थे उस वक्त टीम के चार विकेट गिर चुके थे. वहां से पाकिस्तान ने 185 रन बना दिए और इसका क्रेडिट इफ्तिखार को जाता है कि दबाव में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने सुपर-12 का सबसे लंबा छक्का लगाया जो 106 मीटर का था.

सेमीफाइनल की रेस में मौजूद है पाकिस्तान

PAK vs SA

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया. इफ्तिकार (Iftikhar Ahmed) के अलावा शादाब खान ने सिर्फ 22 गेंद पर 53 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकन टीम 14 ओवर में  9 विकेट पर 108 रन ही बना पायी. डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य दिया गया था.

इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को भी कायम रखा है. पाकिस्तान के अब कुल 6 अंक हो गए हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका के 5 अंक है. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को अगर हार का सामना करना पड़ता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी.

 

यह भी पढ़ें : “क्रिकेट मे रिकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए है” लेकिन एंडी फ्लॉवर का ये रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *