May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पत्नी के बाद अब अतीक अहमद को सताने लगा एनकाउंटर का डर, सुप्रीम कोर्ट से यूपी में ट्रांसफर नहीं करने की लगाई गुहार

0
Atique Ahmed

Umesh Pal Murder Case: यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखकर साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद (Atique Ahmed) के पसीने छुटने लगे हैं. पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब अतीक अहमद (Atique Ahmed) को अपने एनकाउंटर का डर सताने लगा है. जिससे बचने के लिए अतीक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसे डर है कि कही विकास दुबे की तरह उसकी भी गाड़ी न पलट जाए.

अतीक को सता रहा है इस बात का डर

Atique Ahmed

दरअसल बता दें कि अतीक अहमद (Atique Ahmed) इन दिनों राजूपाल हत्याकांड समेत अन्य कई आरोपों में गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. वहीं, राजूपाल हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हालही में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसमें अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को नामजद किया गया है. उसके बेटे असद अहमद की उमेश पर फायरिंग करते तस्वीरें भी सामने आई है. मामले में यूपी पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए उसे गुजरात से यूपी ट्रॉंसफर करने की मांग कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

Atique Ahmed

वहीं, अपने ट्रांसफर को लेकर अतीक अहमद (Atique Ahmed) को विकास दुबे की कहानी याद आ रही है. जिससे बचने के लिए उसने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. अतीक अहमद के वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की गई है. याचिका में अतीक अहमद का अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में ट्रांसफर नहीं किए जाने की गुहार लगाई गई है. याचिका में अतीक के फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई गई है. याचिका में कहा गया है कि यदि अतीक को अहमदाबाद से यूपी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए.

गाड़ी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं- सुब्रत पाठक

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कन्नौज से लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि- “उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक अहमद (Atique Ahmed) की भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा.”

अतीक अहमद के करीबी के पर चला बुलडोजर

bulldozer ran at the house of the accused in Umesh Pal Murder Case

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर यूपी सरकार औऱ पुलिस एक्शन मोड़ में है. आरोपियों को पकड़ने के लिए जहां जिला पुलिस एसटीएफ के साथ जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. वहीं, प्रशासन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनकी कमर को तोड़ रहा है. वहीं, कल मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में अतीक अहमद (Atique Ahmed) के करीबी अरबाज को मार गिराया था.

 

ये भी पढ़ें- सीएम आवास का घेराव करने जा रहे सरपंचों पर पुलिस ने भांजी लाठियां और दागे आंसू गैस के गोले, प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *