IND vs PAK : ईशान या राहुल? या फिर बारिश का खलल, जानें भारत-पाक महामुकाबले से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी

IND vs PAK : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया था. जिसके बाद अब फैंस को दोनों टीमों के बीच 10 सितम्बर यानी की आज खेले जाने वाले सुपर-4 के मैच का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है. हालांकि इस मैच में भी बारिश की भारी संभावना है. लेकिन मैच की अहमियत को देखते हुए एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस मुकाबले के अगले दिन रिजर्व डे रखने का फैसला किया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
भारतीय टॉप आर्डर पर रहेगा दवाब
पाकिस्तान की टीम सुपर-4 के पहले मुकाबले में जीत कर यहाँ आ रही है और वो अपने इस लय को इस मैच में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वही भारतीय टीम (Team India) के लिए सुपर-4 स्टेज में यह पहला मुकाबला है. ऐसे में टीम इंडिया भी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. हालांकि यह भारतीय टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा.
बता दें कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के आगे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे टॉप आर्डर के दिग्गज बल्लेबाज ज्यादातर स्ट्रगल करते ही नजर आये हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास नसीम शाह और हरिस रउफ जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज भी मौजूद है और तीनों ही गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार फॉर्म में भी नजर आये हैं.
राहुल या ईशान में से किसे मिलेगा मौका?
ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजो के आगे हथियार डाल दिया था. हालांकि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन (Ishan Kishan) बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. ऐसे में यह देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि ईशान को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिल पाती है या उनकी जगह टीम में वापसी कर रहे केेएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है. बता दें कि राहुल इंजरी के उबरकर लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला 10 सितम्बर यानी की आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 3:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस का समय 2:30 बजे का है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर वेबसाइट की माने तो, मैच के दिन बारिश की 90 फीसदी संभावना है. रात में आंधी-तूफान के भी आसार हैं. दिन के मुकाबले रात में बारिश तेज हो सकती है. इसके आसार 96 फीसदी तक हैं. रात में बादल छाए रहने की उम्मीद 98 फीसदी है.
इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
भारत में एशिया कप 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी भी चैनल पर जाकर इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी. बात दें कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा भी फ्री में कर रही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन/केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : फखर ज़मान, इमाम उल हक़, बाबर आज़म (कप्तान), मुहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ/मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ