May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Yogi Adityanath से मिलकर बोले आनंद महिंद्रा यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं, कृषि पर्यटन और ईवी समेत इन क्षेत्रों में निवेश की तैयारी

0
Anand Mahindra Meet Yogi Adityanath

Anand Mahindra Meet Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से सोमवार (23 जनवरी) को महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान अगले महीने लखनऊ में आयोजित होने जा रहे ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा समूह की ओर से पर्यटन, कृषि फार्म मशीनरी और ईवी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश पर सहमति बनी.

प्रदेश में निवेशकों का हित सुरक्षित- योगी आदित्यनाथ

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- एयरोस्पेस, कृषि व्यवसाय, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, निर्माण उपकरण, रक्षा, ऊर्जा, कृषि उपकरण, वित्त और बीमा, औद्योगिक उपकरण, सूचना प्रौद्योगिकी, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, रियल इस्टेट, रिटेल और शिक्षा सेक्टर में महिंद्रा समूह की विशेषज्ञता है. ग्रुप के सुदीर्घ अनुभव, तकनीक, शोध-अनुसंधान और नवाचारों से उत्तर प्रदेश को अत्यंत लाभ होगा.

आनंद्र महिंद्रा (Anand Mahindra) संग मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश की 25 क्षेत्रों की नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि- उद्योगों की जरूरत और अपेक्षाओं का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने नीतियां तैयार की हैं. प्रदेश में विशाल भूमि बैंक और बिजली की उपलब्धता है. यहां निवेशकों का हित सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से महिंद्रा समूह को यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं- आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra Meet Yogi Adityanath

वहीं, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कहा कि गत पांच जनवरी को मुम्बई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ हुई विशेष बैठक में समूह की ओर से निवेश प्रस्तावों पर विमर्श किया गया था. समूह उन सभी प्रस्तावों पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहा है.

उन्होंने कहा कि- प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को प्रोत्साहित करते हुए पर्यटन स्थलों पर क्लब महिन्द्रा का विस्तार किया जाएगा. इससे पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी और रोजगार के नए साधन भी सृजित होंगे.

कृषी और ईवी सेक्टर में भी निवेश की तैयारी

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कहा कि- कृषि क्षेत्र में तकनीक के समावेश के प्रयासों को बढ़ाते हुए हम फॉर्म मशीनों का निर्माण करने के लिए उत्तर प्रदेश में इकाई स्थापित करने के इच्छुक हैं. उत्तर प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को उत्साहवर्धक बताते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि- महिंद्रा समूह ईवी सेक्टर में बड़े निवेश की योजना पर काम कर रहा है.

इस दृष्टि से उत्तर प्रदेश हमारी पहली पसंद है. इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुरुआती महीने में निवेशकों को शाधने के लिए दो दिनों के मुंबई दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उद्योग जगत के साथ ही फिल्मी दुनिया से जुड़े कई दिग्ग्जों के साथ मुलाकात की थी.

 

ये भी पढ़ें- एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ा दिल्ली मेयर का चुनाव, सदन में लगे जय श्री राम और इंकलाब के नारे, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *