May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“लोकसभा चुनाव में दूरबीन से ढूंढने पर भी नहीं दिखेगी कांग्रेस- अमित शाह”, कहा राहुल जब से नेता बना है तब से…

0
Amit Shah

Amit Shah on Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज 20 फरवरी सोमवार को नागालैंड दौरे पर हैं. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर मून टाउन में आयोजित रैली को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस (Congress) पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस दूरबीन से देखने पर भी नहीं दिखाई देगी.

नागालैंड में बनेगी गठबंधन की सरकार

अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि- “जिस प्रकार की भाषा प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए इस्तेमाल की गई है, जनता इसे देख चुकी है. 2024 में कांग्रेस पार्टी दुरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी. देश की जनता इसका हिसाब बैलेट बॉक्स के माध्यम से करेगी.” इसके साथ ही शाह ने कहा कि- “एडीपीपी-बीजेपी गठबंधन नागालैंड चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने जा रहा है. हम राज्य की सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे.”

गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Amit Shah

अमित शाह (Amit Shah) यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि- “कांग्रेस सरकार ने 2009-10 में नागालैंड के लिए 1,300 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. जिसे केंद्र में भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 4,800 करोड़ रुपये कर दिया.”

उन्होंने कहा कि- “नागालैंड के लिए 4,126 रुपये के कुल 266 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत हर महीने 14 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है.”

राहुल के नेता बनने पर गिरा पार्टी का स्तर- शाह

अमित शाह राहुल गांधी

अमित शाह (Amit Shah)  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि-“कांग्रेस को पूरे देश के अंदर कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है. वहीं, राहुल गांधी जबसे कांग्रेस पार्टी के नेता बने, तबसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे गिरता चला गया है. कांग्रेस पार्टी नॉर्थ ईस्ट के साथ-साथ देश में भी हाशिये पर चली गई है. यह सब राहुल गांधी के नेतृत्व में हुआ है. राहुल गांधी के कांग्रेस की कमान संभालने के बाद से ही पार्टी के नेताओं के व्यवहार में तल्खी आने लगी है.”

वोटिंग

गौरतलब है कि 26 फरवरी को नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 60 विधानसभा सीटों वाले नागालैंड में बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, उसकी सहयोगी पार्टी एनडीपीपी ने 40 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना को अलोंग अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. 2 मार्च 2023 को नागालैंड विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

 

ये भी पढ़ें- वो एक हिंदू लड़की को फंसाते हैं तो तुम 10 मुस्लिम लड़कियों को फंसाओं, नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *