May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गृहमंत्री अमित शाह ने क्यों कहा खतरे में है कांग्रेस का परिवार?, राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर कही ये बात

0
Amit Shah

Amit Shah Attack Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके अलावा अमित शाह (Amit Shah) ने 61294 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

शाह ने कहा कि- ”इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट सत्र में बगैर चर्चा के ही संसद सत्र समाप्त हुई हो. इस दौरान मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे.”

कांग्रेस का परिवार खतरे में है- अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- ”जितनी बार सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी हैं तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है. ये कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में नहीं, बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं. आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था.”

राहुल को लेकर कही ये बात

अमित शाह (Amit Shah) ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि- ”क्या राहुल गांधी को विदेश जाकर देश की बुराई करनी चाहिए क्या? कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म है, देश की संसद का समय राहुल गांधी ने बली चढ़ा दिया है देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.”

गृहमंत्री ने कहा कि- ”कल ही संसद समाप्त हुई. आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो. विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया. इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया. राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें. आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है.”

2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि- ”मैं कौशाम्बी की इस महान जनता को सर झुकाकर नमन करता हूं. शाह ने लोगों को अपनी पार्टी की राजनीतिक सफलताओं के बारे में बताते हुए उनसे पूछा कि 2024 में यूपी क्या करेगा. इसके जवाब में वहां मौजूद जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी.”

इस पर शाह ने कहा कि- ”ये ‘मोदी-मोदी’ का उद्घोष बता रहा है कि 2024 में जनता फिर 300 से अधिक सीटें प्रदान कर फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी.”

 

ये भी पढ़ें- दिग्गज कांग्रेसियों में भाजपा ज्वाइन करने की लगी होड़, अनिल एंटनी के बाद पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी हुए बीजेपी में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *