April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब ने फिर मचाया तांडव, 16 लोगों की मौत 6 गांवों में पसरा मौत का मातम

0

Motihari Spurious Liquor Case: बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से नरसंहार (Motihari Spurious Liquor Case) हुआ है. जहरीली शराब पीने से जिले के लक्ष्मीपुर पहाड़पुर,हरसिद्धि में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों का गंभीर हालत में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक जिले के 6 गांवों में गुरुवार को इन सभी ने शराब पी थी. जिसके बाद रात से एक-एक कर सभी की तबीयत खराब होने लगी. वहीं, देखते-देखते आज शनिवार तक 16 लोगों ने अपनी जान गंवा (Motihari Spurious Liquor Case)  दी. जिसके बाद पूरे जिले में मातम पसरा हुआ है.

गेहूं काटने के बाद की थी शराब पार्टी

खबर के मुताबिक मोतिहारी के एक किसान जाटा राम ने मृतकों में कुछ लोगों को गेहूं काटन के लिए बालगंगा बुलाया था. जहां काम करने के सभी ने एक साथ शराब पार्टी की. जिसके बाद सभी अपने-अपने घरों के लिए निकल गए. रात बीतते-बीतते सभी की हालत बिगड़ने लगी. बता दें कि इस शराब कांड में शराब की पार्टी देने वाले जाटा राम, ध्रूप पासवान, अशोक पासवान समेत कई अन्य लोगों की मौत (Motihari Spurious Liquor Case)  हो गई.

गौरतलब है कि पिछले साल (दिसंबर) छपरा में भी जहरीली शराब की वजह से 80 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. जिसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने अपनी रिपोर्ट में प्रशासन को दोषी ठहराया था. जिसके बाद नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच काफी नोकझोंक और बयानबाजी हुई थी.

मोतिहारी जाएगी मद्य निषेद्य इकाई की स्पेशल टीम

मद्य निषेध इकाई

घटना (Motihari Spurious Liquor Case)  के बाद हरतक में आई मद्य निषेध इकाई की एक स्पेशल टीम मोतिहारी के लिए रवाना हो गई है. टीम में 5 पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं. जिनमें 2 डीएसपी और 3 इंस्पेक्टर हैं. एक तरफ जहां लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं, जिलाधिकारी और एसपी का कहना है कि डायरिया-फूड पॉइजनिंग के कारण लोगों की जान गई है.

ये भी पढ़ें- समन मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई और ईडी पर लगाया बड़ा आरोप, RJD नेता ने सभी को चैंबर में बंद कर खत्म करने की दी सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *