समन मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई और ईडी पर लगाया बड़ा आरोप, RJD नेता ने सभी को चैंबर में बंद कर खत्म करने की दी सलाह

Arvind Kejriwal on CBI Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गोवा पुलिस द्वारा समन भेजे जाने के बाद अब उन्हें सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. जिसको लेकर उन्होंने आज शनिवार (15 अप्रैल) को प्रेस कॉनफ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- पिछले 75 साल के इतिहास किसी भी पार्टी को ऐसे टारगेट नहीं किया गया. जिस तरह से आम आदमी पार्टी को किया जा रहा है. वहीं, समन को लेकर केजरीवाल ने कहा कि- मैं समन का सम्मान करता हुए पूछताछ के लिए हाजिर हो जाउंगा.
लोगों को टॉर्चर किया जा रहा है- अरविंद केजरीवाल
“I have received summons from CBI. I will certainly honour it. My press conference on the same”
-Watch CM @ArvindKejriwal LIVE 👇🏼https://t.co/UeLCXQslQ6
— AAP (@AamAadmiParty) April 15, 2023
आपको बता दें कि सीबीआई ने कल रविवार 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि- “सीबीआई और ईडी का आरोप है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति मामले में 100 करोड़ का घूस लिया गया है. अब तक इस संबंध में 400 रेड मारे जा चुके हैं. अगर पैसा लिया गया था तो अभी तक कुछ बरामद क्यों नहीं हुआ?”
उन्होंने कहा कि- “दोनों जांच एजेंसियां दर्जनों लोगों से पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के दौरान उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कुछ बोलें.”
गौरतलब है कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में जांच एजेंसी ने अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इनमें नेता और शराब कारोबारी शामिल हैं. वहीं, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसी मामले में जेल में बंद है.
कपिल मिश्रा ने पूछे ये 6 सवाल
आज 12 बजे भ्रष्ट CM केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस है
क्या कोई मीडिया वाला केजरीवाल से ये सवाल पूछेगा :
1. विजय नायर से केजरीवाल का क्या रिश्ता है ?
2. क्या हवाला के पैसे लेने के लिए फ़ेसटाइम पर केजरीवाल ने विडियो कॉल की ?
3. क्या शराब नीति को बदलने से पहले विजय नायर ने शराब…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 15, 2023
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने पर राजनीति भी तेज होती जा रही है. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेस से पहले उनपर तंज कसते हुए ट्विट किया है. कपिल मिश्रा ने कहा कि- “आज 12 बजे भ्रष्ट CM केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस है. क्या कोई केजरीवाल से ये सवाल पूछेगा?”
1. विजय नायर से केजरीवाल का क्या रिश्ता है ?
2. क्या हवाला के पैसे लेने के लिए फ़ेसटाइम पर केजरीवाल ने विडियो कॉल की ?
3. क्या शराब नीति को बदलने से पहले विजय नायर ने शराब माफिया और केजरीवाल की मीटिंग करवाई ?
4. केजरीवाल ने एक करोड़ रुपये को एक किलो घी कहकर रिश्वत क्यों ली ?
5. हवाला का पैसा आम आदमी पार्टी के चुनाव में इस्तेमाल हुआ , केजरीवाल ने क्यों काला धन लिया?
6. क्या केजरीवाल के जेल जाने के बाद लालू यादव की तरह सुनीता केजरीवाल को CM बनाने की तैयारी है ?
गैस चैंबर में बंद कर खत्म कर दीजिए
अरविंद केजरीवाल को CBI का नोटिस मिलने पर सांसद मनोज झा बोले
मोदी जी पूरे विपक्ष को गैस चैंबर में बंद करके एकबार में खत्म कर दो
सब जानते हैं डर मित्र अडानी के नंगा होने का है pic.twitter.com/BEQ98tvToc
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) April 14, 2023
वहीं, दूसरी ओर आरजेडी नेता मनोज झा ने इसपर गुस्सा जाहिर किया है. मनोज झा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि- “विपक्ष के सभी नेताओं को गैस चैंबर में बंद कर कर के खत्म कर दीजिए लेकिन सड़के जाग उठेंगी जो आप झेल नहीं सकेंगे.”
उन्होंने कहा कि- “विपक्ष की एकता और हार के डर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं.” बता दें कि हालही में नीतीश कुमार की अगुवाई में तेजस्वी यादव और मनोज झा समेत कई नेता कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत अन्य नेताओं से मुलाकात कि थी.
ये भी पढ़ें- मिट्टी में सुपुर्द-ए-खाक हुआ एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद, अतीक और शाइस्ता को बेटे का चेहरा देखना तक नहीं हुआ नसीब