May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अखिलेश यादव ने जनता का पैसा चोरी कर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मे खरीदा था टापू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे रजस्ट्री के गवाह, जानें पूरा माजरा

0
Yogi Adityanath Akhilesh Yadav

लखनऊ : विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है. दोनों नेताओं के बीच यह जंग सदन में और सदन के बाहर भी देखने को मिल रही है.

दरअसल कल शुक्रवार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सदन में बिना नाम लिए विपक्षी दल पर उनकी सरकार के दौरान प्रदेश का पैसा चोरी करने और लूटने का गंभीर आरोप लगाया था. जिसपर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम योगी ने कही थी ये बात

Yogi Adityanath

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सदन में कहा था कि-“कहीं संगठित अपराध को संचालित करने वाला माफिया था, तो कहीं भू-माफिया, कहीं खनन माफिया, कहीं पशु माफिया और कहीं वन माफिया थे, लेकिन जिस उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ करता था, पिछले छह वर्षों से उसी प्रदेश के नौजवानों को देश-दुनिया में सम्मान की निगाहों से देखा जाता है.”

Yogi Adityanath

उन्होंने (Yogi Adityanath) आगे कहा था कि- “एक बदला हुआ उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आज जिस गति के साथ आगे बढ़ा है, वह आम जनमानस में एक नया विश्वास भर रहा है.” प्रदेश के माफियाओं को लेकर सीएम योगी ने कहा कि भू-माफिया रोधी टास्क फोर्स बनाकर भू-माफियाओं से जमीन मुक्त कराई गई और 64,000 हेक्टेयर का लैंडबैंक तैयार किया गया. इस दौरान सदन में बिना नाम लिए हुए सीएम योगी ने- “कहा कि प्रदेश का पैसा चोरी करके लोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदते थे.”

आप ही थे रजिस्ट्री के गवाह- अखिलेश यादव

सीएम योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh Yadav) यादव ने ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि- “माननीय ऐसा प्रतीत होता है कि आपने जिस काल्पनिक टापू और होटल को हमारे नाम से जोड़ा है उसकी रजिस्ट्री के गवाह आप ही थे, तो फिर नामकरण भी आप ही कर दीजिए…आप तो नामकरण के उस्ताद हैं. कहिए तो नाम हम ही सुझा दें.” इससे पहले सपा पूर्व सीएम अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा था- “खुद पर लगे केसों में खुद को ‘माफ’ करने वाले मतलब माफियाँ देने वाले ‘माफिया’ की बात न करें.

ये भी पढ़ें- होली पर अश्लील और फूहड़ गीत बजाने वालों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया ये सख्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *