May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दर्शकों के बीच धूम मचा रही विक्की और सारा की फिल्म, फुल पैसा वसूल है फिल्म जरा हटके जरा बचके

0
Zara Hatke Zara Bachke

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की स्टोरी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म की कहानी मिडिल क्लास फैमिली से रिलेट करती है कि किस तरह से मिडिल क्लास व्यक्ति परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने सपनों को कुर्बान कर देता है। इस फिल्म (Zara Hatke Zara Bachke) में सारा और विक्की ने मिडिल क्लास फैमिली की उलझनों को बखूबी दिखाया है।

कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का भरपूर डोज

Zara Hatke Zara Bachke

बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का भरपूर डोज है। इसे आप फुल पैसा वसूल फिल्म भी कह सकते हैं। फैमिली एंटरटेनिंग मूवी की हर कड़ी आपको कुर्सी से बांधे रखने में मदद करती है।
डायलॉग्स से लेकर एक्टिंग तक आपको सब कुछ पसंद आएगी। इस मिडिल क्लास कपल के बीच झगड़े में भी प्यार होता है। फिल्म में एक बेस्ट कपल की परिभाषा को भी दिखाया गया है, जिसके बीच झगड़े में भी रोमांस होता है।

मिडिल क्लास फैमली की है कहानी

Zara Hatke Zara Bachke

इस फिल्म (Zara Hatke Zara Bachke) में इंदौर की रहने वाली एक मिडिल क्लास फैमिली को दिखाया गया है, जिसमें एक कपल सौम्या चावला दुबे और कपिल दुबे अपने एक सपने को पूरा करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं? वो सपना कुछ और नहीं बल्कि बाकी मिडिल क्लास फैमिली के सपनों के जैसे ही घर बनाने का सपना होता है। इस बीच वो जिंदगी के साथ-साथ परिवार, रिश्ता और घर क्या होता है? इसे भी बखूबी समझ पाते हैं।
इस फिल्म के जरिए सारा और विक्की की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आई है। इस फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री और एक्टिंग बेहद कमाल की दिखाई गई है। सारा ने पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सौम्या और विक्की ने दुबे परिवार से संबंध रखने वाले कपिल का किरदार निभाया है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। लक्ष्मन उतेरकर की इस फिल्म में कम समय में मिडिल क्लास फैमिली की उलझी जिंदगी को बेहतरीन तरीके से दिखाया है।

फिल्म का हर गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा मजबूर

Zara Hatke Zara Bachke

इसके गाने और म्यूजिक हर कड़ी को आम लोगों से जोड़ते हैं। फिल्म का हर गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। साथ ही इस फिल्म में रोमांटिक और सैड सॉन्ग्स का कॉम्बिनेशन भी बेहद दमदार है जिसे सुनकर आप प्यार में खो जाएंगे। गानों के साथ ही उनकी सिचुएशन को भी बेहतरीन तरीके से कनेक्ट किया गया।

इस फैमिली ड्रामा मूवी (Zara Hatke Zara Bachke) को कम बजट में बनाया गया है। इसका बजट करीब 40 करोड़ है और ऐसे में इसकी कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग को देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म शानदार ओपनिंग करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कर लेगी।

यह भी पढ़ें : चेन्नई के युवा खिलाड़ी को रविन्द्र जडेजा का बड़ा तोहफा, फाइनल में विजयी रन बनाने वाला बल्ला कर दिया गिफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *