April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ पर मध्य प्रदेश को दी विभिन्न परियोजनाओं की सौगात, कहा- जनसेवा से राष्ट्रसेवा हमारा लक्ष्य

0
Narendra Modi

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2023’ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रीवा में अमृत सरोवर और स्वामित्व योजना समेत कई विकास परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके साथ ही एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में उन्होंने जेम और ई ग्राम स्वराज के एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दौरे पर समावेशी विकास के पोर्टल, तीन नई रेलगाड़ियों की शुरुआत के साथ 2300 करोड़ की नई रेल परियोजनाओं का भी शुरुआत की. वहीं, रीवा, सीधी और सतना जिले के 436 गांवों में समूह जल प्रदाय योजनाओं का भी शुभारंभ किया गया.

हमारा लक्ष्य जनसेवा से राष्ट्रसेवा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दौरे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि- “आप सभी को, देश की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज आपके साथ 30 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भी हमारे साथ वर्चुअली जुड़े हुए हैं. ये निश्चित रूप से भारत के लोकतंत्र की बहुत ही सशक्त तस्वीर है.”

पीएम ने कहा कि- “हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं. हम सभी इस देश के लिए, इस लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं. काम के दायरे भले ही अलग हों, लेकिन लक्ष्य एक ही है- जनसेवा से राष्ट्रसेवा.”

विकसित भारत का सपना- पीएम मोदी

Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “आजादी के इस अमृतकाल में हम सभी देशवासियों ने विकसित भारत का सपना देखा है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है.”

उन्होंने कहा कि- “भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की आर्थिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है. भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की पंचायती व्यवस्था को भी विकसित करना जरूरी है. इसी सोच के साथ हमारी सरकार देश की पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है.”

30 हजार से ज्याद पंचायतों का निर्माण

Narendra Modi

प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा कि- “2014 से पहले के 10 वर्षों में केंद्र सरकार की मदद से 6,000 के आस पास ही पंचायत भवन बनवाए गए थे. पूरे देश में करीब-करीब 6,000 पंचायत घर ही बने थे. हमारी सरकार 8 वर्ष के अंदर-अंदर ही 30 हजार से ज्यादा नई पंचायतों का निर्माण करवा चुकी है. पहले की सरकार ने 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा. ये हमारी सरकार है, जो देश की 2 लाख से भी ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर ले गई है.”

उन्होंने कहा कि- “2014 के बाद से, देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया है और आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं. आज भारत की पंचायतें, गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं. फर्क साफ है- आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया, जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया.”

गांवों पर पैसे खर्च नहीं करती थी सरकारें

Narendra Modi

कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाई, उसने ही हमारे गांवों का भरोसा तोड़ दिया. गांव में रहने वाले लोग, गांव के स्कूल, गांव की सड़कें, गांव की बिजली, गांव में भंडारण, गांव की अर्थव्यवस्था. कांग्रेस सरकार के दौरान इन सबको सरकारी प्राथमिकताओं में सबसे निचले पायदान पर रखा गया.”

उन्होंने कहा कि- “पहले की सरकारें गांव के लिए पैसे खर्च करने से बचती थी, क्योंकि गांव अपने आप में कोई वोट बैंक तो था ही नहीं, इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया जाता था. गांव के लोगों को बांटकर कई राजनीतिक दल अपनी दुकान चला रहे थे. भाजपा ने गांवों के साथ हो रहे इस अन्याय को भी समाप्त कर दिया है. हमारी सरकार ने गांवों के विकास के लिए तिजोरी खोल दी है.”

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में भरी हुंकार, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को दिया चुनावी जीत का मंत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *