May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Paytm Crisis: Paytm की कौन-सी सर्विस चालू और कौन-सी बंद, कैसें करे भुगतान की नहीं होगा कोई नुकसान?

0
Paytm Bank

Paytm Bank

Paytm Payments Bank: अगर आपलोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगा दिया है लेकिन इससे पेटीएम ऐप (Paytm App) पर कोई असर नही पड़ेगा। RBI ने बैन लगाने के साथ एक जानकारी साझा करते हुए कहा है कि ‘आप पहले की तरह ही अपने सभी बिल पेमेंट और रीचार्ज के लिए ‘Paytm APP’ का उपयोग कर सकते हैं।’ 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा बैन

दरअसल RBI के बैन के बाद कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने से पेटीएम ऐप बंद हो जाएगा। साथ ही पेटीएम मनी, वॉलेट आदि का इस्तेमाल अब वह नहीं कर पाएंगे। 

Also Read: SBI ने Electoral Bond का डाटा Election Commission को सौंप, जानें किसी पार्टा ने लिया चंदा क्या कहता है डेटा?

पेटीएम ऐप करेगा काम 

आपको बता दें कि यह बैन पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाया गया है पेटीएम ऐप पर नहीं। पेटीएम की अन्य सभी सर्विस जैसे मूवी टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, आदि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह सारी सुविधाएं जारी रहेंगी।

पेमेंट्स बैंक वॉलेट का ऐसे करें इस्तेमाल 

वहीं अगर आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो 15 मार्च 2024 के बाद आप अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट में पैसे नहीं डाल पाएंगे। आरबीआई के आदेश के अनुसार, 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक और वॉलेट में कोई नया डिपॉजिट या क्रेडिट नहीं हो पाएगा। मान लीजिए अगर आप पेटीएप पेमेंट बैंक या वॉलेट में पैसै जमा करते थे तो अब आप यह नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वो पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में मौजूद रकम को किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें। हालांकि, आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल 15 मार्च के बाद भी कर सकते हैं। यानी आप अपने वॉलेट में मौजूद बैलेंस 15 मार्च, 2024 के बाद भी खर्च कर सकते हैं लेकिन नया बैलेंस उसमें डाल नहीं सकते।

UPI दिल खोलकर करें 

इसके अलावा आप यूपीआई (UPI) और आईएमपीएस (IMPS) के जरिये आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। पेटीएम से पेमेंट करने के बाद यूजर्स को कैशबैक, रिफंड या फिर रिवॉर्ड जैसे सभी लाभ मिलते रहेंगे।

Paytm UPI

पेटीएम फास्टैग यूजर सावधान

पेटीएम फास्टैग को लेकर एक जरुरी सूचना 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग को न तो टॉपअप किया जा सकता है और न ही मौजूदा बैलेंस को दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर किया जा सकता है। यह सर्विस 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगी। इसलिए आप किसी ऑथेराइज्ड बैंक से नया फास्टैग खरीद लें। सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको पेटीएम पेमेंट बैंक की जगह पर कोई दूसरा बैंक अकाउंट लिंक करना होगा।

 

Also Read: Electoral Bonds: 6,000 करोड़ के चंदे को लेकर BJP पर बरसी Congress

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *