May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी स्मिथ ही होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, बड़ी वजह आई सामने

0
IND vs AUS ODI

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत खेली गयी चार मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI) खेली जाएगी.

उससे पहले मेहमान ऑस्ट्रेलियन टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) ने वनडे सीरीज के लिए भी भारत आने से मना कर दिया है. जिसके बाद अब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम की कप्तानी संभालते नजर आयेंगे.

वनडे सीरीज से भी बाहर हुए कमिंस

IND vs AUS ODI

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद पेट कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. दरअसल उनकी माँ मारिया स्तन कैंसर से पीड़ित थी और गंभीर रूप से बीमार चल रही थी. जिनकी देखभाल के लिए वो वापस गए थे. अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान उनकी मां का निधन हो गया और इसी वजह से अब उन्होंने वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI) के लिए भी भारत वापस आने का फैसला नहीं किया है.

कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने की पुष्टि

IND vs AUS ODI

हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पैट कमिंस की मां के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI) के लिए उनके वापस नहीं आने की खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “पैट कमिंस वापस नहीं आ रहे हैं. इस दुख की घड़ी में हम पैट कमिंस और उनकी फैमिली के साथ हैं”.

उन्होंने आगे कहा, “टीम के बैलेंस को लेकर हमारी बातचीत हुई है. हमने बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए आठ बल्लेबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था और हमने उसकी कोशिश की थी. वर्ल्ड कप में जाते हुए हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन को ट्राई करेंगे. कई सारे ऑलराउंडर्स का चयन किया गया है और वो सभी एक टीम में खेल सकते हैं. हमें बस कुछ सवालों के जवाब ढूंढने हैं.

स्टीव स्मिथ संभालेंगे कप्तानी

IND vs AUS ODI

पेट कमिंस की गैरमौजूदिगी में आखिरी 2 टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालने वाले स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI) में भी टीम के कप्तान बने रहेंगे. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला जीत था. जबकि अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रा रहा था.  स्मिथ की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने 51 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली है और 23 में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें : जीत की रथ पर सवार मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात की चुनौती , जाने कब और कहां देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *