May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

AAP के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश, सुधांशू त्रिवेदी ने भी साधा निशाना

0
Aam Aadmi Mohalla Clinic

Aam Aadmi Mohalla Clinic

Delhi Drug Scam Case: दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों में कथित तौर पर ‘घटिया’ दवा देने के आरोप लगे थे। अब दवा घोटाला मामले में गृह मंत्रालय ने एलजी की सिफारिश पर सीबीआई को FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

इस मामले में एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिस पर केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने ऐसे वक्त पर जांच के आदेश दिए हैं, जब एक दिन पहले ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में ‘फेक टेस्ट’ कराने के आरोपों को लेकर सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है।

मोहल्ला क्लीनिक में ‘फर्जी जांच’ के भी आरोप

Also Read: I.N.D.I.A. गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, लखनऊ में किसे मिला मौका?

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निजी प्रयोगशालाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक द्वारा ‘फर्जी’ जांच के आरोपों पर सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे। मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली सरकार संचालित करती है।

खबरों के हवालों से पता चला है कि ”पिछले साल एक वाक्य सामने आया था कि मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर नहीं आ रहे थे, फिर भी उन्हें उपस्थित दिखाया जा रहा था। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद मरीजों को जांच और दवाएं लिखी जा रही थीं। बाद में पाया गया कि फर्जी मरीजों पर टेस्ट किए गए। आरोप है कि निजी लैब की मदद के लिए मोहल्ला क्लीनिक में ‘घोस्ट पेशेंट’ पर लाखों टेस्ट किए गए थे।”

इसकी आड़ में निजी लैब को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है। इस मामले में बीजेपी ने करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।

केजरीवाल सरकार को बीजेपी ने घेरा

इस मुद्दे पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना बनाया है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मोहल्ला क्लीनिक में ऐसे मरीजों का भी इलाज कर दिया है जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। पहले तो ये सरकार दारु का घोटाला कर रही थी, अब दवा का भी घोटाला कर दिया।

 

Also Read: PM मोदी रामेश्वरम से लड़ सकते हैं चुनाव, उत्तर के बाद अब दक्षिण में पैठ बनाने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *