April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यूपी में विधान परिषद के 5 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी, सपा के लिए नाक की लड़ाई, जानिए क्या होती है चुनाव की प्रकिया

0
MLC Elections in UP for 5 seats

UP MLC Elections 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC Elections) की पांच सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कि प्रदेश में स्‍नातक क्षेत्र के लिए 3 और शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटों के लिए कुल 75 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें से 7 का पर्चा रद्द हो गया. वहीं, 5 लोगों द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद चुनाव (UP MLC Elections) के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इन सिटों पर हो रहा है चुनाव

https://twitter.com/kanpurtak/status/1619940741312307201?s=20&t=sQ3PFUb3n_ZxbKy9urUVVw

विधान परिषद की जिन पांच सीटों पर चुनाव (UP MLC Elections) हो रहा है. उनमें गोरखपुर (Gorakhpur)-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर (Kanpur) खंड की स्नातक सीट, बरेली (Bareilly)-मुरादाबाद (Moradabad) स्नातक खंड की सीट, प्रयागराज (Prayagraj)-झांसी शिक्षा खंड की सीट और कानपुर शिक्षक खंड की सीट शामिल है. गोरखपुर से बीजेपी के देवेंद्र प्रताप सिंह तो सपा से करूणा कांत मौर्य मैदान में हैं.

वहीं, इसके अलावा बीजेपी ने कानपुर से वेणु रंजन भदौरिया,कानपुर खंड की स्नातक सीट से अरुण पाठक, झांसी- प्रयागराज से डॉ बाबू लाल तिवारी और बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त को अपना उम्मीदवार बनाया है.

सपा को हर हाल में चाहिए जीत

इसके अलावा सपा ने विधान परिषद चुनाव (UP MLC Elections) के लिए बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र के लिए शिव प्रताप यादव, कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से डॉक्टर कमलेश यादव, कानपुर खंड की स्नातक सीट से प्रियंका यादव, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से करुणा कांत मौर्य और झांसी-प्रयागराज क्षेत्र से एसपी सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. खास बात ये है कि इस चुनाव में सपा के लिए कम से कम से एक सीट पर जीत जरूरी है, जिससे विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी बचाई जा सके.

दो फरवरी को आएगा परिणाम

चुनाव के बाद 2 फरवरी को एमएलसी चुनाव (UP MLC Elections) का परिणाम सामने आ जाएगा. बता दें कि जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है उन सदस्यों का 12 फरवरी को कार्यकाल खत्म हो रहा है. गौरतलब है कि देश के 6 राज्यों बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में विधानसभा के साथ-साथ विधानपरिषद की भी व्यवस्था है.

विधान परिषद में विधानसभा का एक तिहाई सदस्य हो सकते हैं. वहीं, कम से कम इनकी 40 संख्याओं का होना जरूरी है. विधानपरिषद एक स्थाई सदन होता है. जिसे, कभी भी भंग नहीं किया जाता सकता है.

कैसे होता है एमएलसी का चुनाव?

वोटिंग

विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल छह साल का होता है. चुनाव लड़ने (UP MLC Elections) के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. विधान परिषद सदस्यों के एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं. इसके अलावा एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं. बाकि के सदस्यों को शिक्षक और रजिस्टर्ड ग्रैजुएट चुनते हैं. वहीं, कुछ सदस्यों का चुनाव राज्यपाल करते हैं.

विधान परिषद के चुनाव (UP MLC Elections) में पार्टी सिंबल नहीं होता है. उम्मीदवारों का नाम लिखा होता है. जिसके आगे मतदाता को अपनी प्राथमिकता लिखनी होती है. जिस उम्मीदवार के आगे सबसे अधिक प्राथमिकता मिलती है वो चुनाव जीत जाता है.

 

ये भी पढ़ें- BBC Documentary पर रोक लगाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, 6 फरवरी को होगी सुनवाई, याचिकार्कता की हैं ये दो मांगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *