April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘केवल राष्ट्रगान के दौरान छाती पीटने से कुछ नहीं होगा’, दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम के ऊपर उठाये सवाल

0
WTC Final

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज सालामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, चाहे वह भारत हो या ऑस्ट्रेलिया, आपको केवल राष्ट्रगान के समय जोश दिखाने से कुछ नहीं होगा. जबकि वही जज्बा मैदान पर भी दिखाई देनी चाहिए.

हेडन (Matthew Hayden) के मुताबिक टीम इंडिया से जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, वो इस मुकाबले (WTC Final) में मैदान पर भी तक वैसी एनर्जी नहीं दिखा पाए हैं.

पूरी तरह से हावी है ऑस्ट्रेलिया

WTC Final

खेल (WTC Final) के शुरूआती 2 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम भारत के ऊपर पूरी तरह से हावी हो गयी है. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दूसरे दिन के स्टंप होने तक केवल 151 रनों के स्कोर पर भारत की आधी बल्लेबाजी पवेलियन लौट चुकी है.

अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऐसे में खेल के तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों से भारतीय टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

भारतीय टीम के बॉडी लैंग्वेज पर मैथ्यू हेडन ने उठाये सवाल

WTC Final

खेल (WTC Final) के पहले दिन जिस तरह से भारतीय टीम का बॉडी लैंग्वेज रहा, उससे मैथ्यू हेडन खुश नहीं हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

राष्ट्रगान के दौरान भारत हो या ऑस्ट्रेलिया अपनी छाती पीटने का कोई मतलब नहीं है, जब तक आप मैदान में उस तरह का परफॉर्मेंस ना दे पाएं. आपको मैदान में भी वही जोश और जज्बा दिखाना होगा. भारत की तरफ से खेल के पहले दिन उस तरह की एनर्जी नहीं देखने को मिली.

यह भी पढ़ें : पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 469 रनों का बड़ा स्कोर, स्मिथ-हेड का शतक, सिराज के नाम 4 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *