May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Himanta Biswa Sarma ने सद्दाम हुसैन से की राहुल गांधी की तुलना, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए याद दिलाए पुराने दिन

0
Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi

Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) इस समय गुजरात दौरे पर हैं. जहां वे अगले माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.

इस दौरान हिमंत बिस्वा ने अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. आईए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

सद्दाम हुसैन से की राहुल की तुलना

दरअसल मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना सद्दाम हुसैन से कर दी.

उन्होंने कहा कि- “आजकल राहुल गांधी सद्दाम हुसैन की तरह दिखते हैं. आगे उन्होंने कहा कि- राहुल चुनाव से पहले गुजरात की कुछ यात्राओं पर आते हैं. वह गुजरात में अदृश्य हैं. वह एक विजिटिंग फैकल्टी की तरह राज्य में आते हैं.”

इसके अलावा हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि- “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिमाचल प्रदेश में भी प्रचार नहीं किया. वह केवल उन जगहों का दौरा कर रहे हैं, जहां चुनाव नहीं होते. ऐसा वह इसलिए करते हैं कि शायद उन्हें हार का डर है.”

हिमंत को आनी चाहिए शर्म- दिग्विजय सिंह

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी निंदा की है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने हिमंत बिस्वा के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा कि- उन्हें शर्म आनी चाहिए, जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में ऐसा अनर्गल बोल रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि- ‘आज हिमंत बिस्वा जो भी हैं वह राहुल गांधी की वजह से हैं इसलिए उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए.’ वहीं, गुजरात चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में अच्छे से चुनाव लड़ रही है.

गौरतलब है कि गुजरात में अगले महीने 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दलो ने अपनी कमर कस ली है. बीजेपी, कांग्रेस और आप समेत अन्य दल अपने पार्टी के प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. बता दें कि 8 दिसंबर को हिमाचल, गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव का परिणाम एक साथ सामने आएगा.

ये भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath ने कहा- ‘ आज नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है गाजियाबाद’, जिले को दी 878 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *