May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Covid Guidelines: गौतमबुद्ध नगर में फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, स्कूल, दफ्तर और मल्टीप्लेक्स को लेकर जारी हुआ ये दिशा निर्देश

0
Gautam Buddha Nagar Covid Guidelines

Gautam Buddha Nagar Covid Guidelines: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार (13 अप्रैल) को एक गाइडलाइंस (Covid Guidelines) जारी किया है. गाइडलाइंस के अनुसार कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, शॉपिंग मॉल, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

प्रोटोकॉल पालन करना महत्वपूर्ण- सीएमओ

CMO Sunil Kumar Sharma

कोरोना गाइडलाइंस जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा (CMO Sunil Kumar Sharma) ने बताया कि- “पिछले कुछ दिनों से देश में कोविड 19 के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. इसके साथ ही प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. जिसे ध्यान में रखते हुए इन सावधानियों और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Guidelines) का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है.”

सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य

Gautam Buddha Nagar Covid Guidelines

कोविड 19 (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, डिपो, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और कैफेटेरिया जैसे स्थानों पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य (Covid Guidelines) कर दिया है.

इनके प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यव्सथा सुनिश्चित करना, एक्सीलेटर, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट पार्किंग क्षेत्रों को समय-समय पर सेनेटाइज करने को कहा गया है. वहीं, मॉल/ मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन को संज्ञान में लेने, फेस मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है.

वहीं, सर्दी, खांसी और बुखार वाले लक्षण कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम- होम का विकल्प देने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही फ्लू का लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट कराने (COVID-19) का सुझाव दिया गया है.

बुर्जग और बच्चों के लिए सुझाव

Gautam Buddha Nagar Covid Guidelines

गाइडलाइंस (COVID-19) के अनुसार, “किडनी, हृदय, यकृत, रक्त, श्वसन, मधुमेह से संबंधित बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इन लोगों को घर के अंदर भी फेस मास्क का उपयोग करते समय जितना संभव हो सके घरों से बाहर जाने से बचने को कहा गया है.”

इसके साथ ही लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने और अपने आस-पास सफाई सुनिश्चित करने का सुझाव दिया, साथ ही यह भी सिफारिश की कि वे हाथ मिलाने या दूसरों को गले लगाने जैसे अनावश्यक शारीरिक संपर्क से बचने को कहा गया है.

लक्षण होने पर तत्काल कराएं जांच

COVID-19
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा (CMO Sunil Kumar Sharma) ने कहा कि- “यदि आप किसी के संपर्क में आते हैं, तो अपने हाथों को साबुन से धोएं या अपने हाथों को साफ करने के लिए अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग करें. आंखों, नाक या मुंह को बार-बार छूने से बचें. छींकते या खांसते समय कवर का उपयोग करें (Covid Guidelines) या टिश्यू या कोहनी का उपयोग करें.”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि- “कोविड (COVID-19) के लक्षण मसहसूस होने पर आप तत्काल नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करे और कोविड जांच कराएं. वहीं, इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करे. साथ ही योग को अपनी दिनचर्या में शामलि करें.”

 

ये भी पढ़ें- बंगाल दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- मात्र 35 सीटों में गिर जाएगी दीदी की सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *