May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मकर संक्रांति पर खुले वैष्णों माता के प्रवेश द्वार, पुरानी पवित्र गुफा से होंगे दर्शन

0
Vaishno_Devi

Vaishno_Devi

Vaishno Devi: पवित्र मकर संक्रांति (Makar Sankranti) यानी की 14 जनवरी को मां वैष्णो देवी की प्राचीन व पवित्र गुफा के द्वार विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। जिसका साल भर श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं वह गुफा अब खोल दी गई है। दिव्य आरती पूजारियों के साथ ही प्रकांड पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ की जाएगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए गुफा को हर साल मकर संक्रांति के बाद खोला दिया जाती है। वहीं अगर श्रद्धालुोओं की संख्या ज्यादा हो तो गुफा के कपाट को बंद ही रखा जाता है। लेकिन इस साल श्रधालुओं की संख्या कम होने के चलते गुफा को खोला गया है।

श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि ”मंदिर में पूजा करने बाद तीर्थयात्रियों को पुरानी गुफा के माध्यम से यात्रा करने की सुविधा दी गई है।” उन्होंने कहा कि ”श्राइन बोर्ड यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए अधिक श्रद्धालु पुरानी गुफा के माध्यम से तीर्थयात्रा कर माता के दर्शन कर पाएं।”

बड़े सौभाग्य से मिलते हैं दर्शन

Also Read: अयोध्या के लिए चली फ्री ट्रेन, सालाना 20 हजार यात्रियों को मौका, इस राज्य से मिली सौगात

बता दें साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। जिसको लेकर साल भर श्रद्धालुओं को इस पवित्र गुफा के भीतर जाने का सौभाग्य नहीं मिल पाता। जनवरी और फरवरी माह एकमात्र ऐसा महीना है जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रहती है। इसी महीने में पवित्र प्राचीन गुफा के भीतर जाने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को मिल पाता है।

पिछले साल पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु

पिछली साल रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने वैष्णों देवी के दर्शन किए थे। बीते एक दशक में साल 2023 में रिकॉर्ड 93.50 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णों देवी के दर्शन किए। खबरों के मुताबिक जम्मू के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर बने वैष्णों देवी के मंदिर में 93.50 लाख लोगों ने देवी के दर्शन किए थे। इससे पहले 2013 में सर्वाधिक 93.24 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णों देवी के दर्शन किए थे।

Also Read: Budget 2024: किसानों और महिलाओं के लिए बजट होगा खास, आम लोगों को काफी उम्मीदें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *