May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

England और Australia सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

0
Women Cricket Team

Women Cricket Team

England and Australia: भारतीय सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली T20 इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया दोनों सीरीज के लिए चुने गए 16 सदस्यीय टीम की खास बात ये है कि इसमें 3 नए चेहरों को मौका मिला है।

16 सदस्यीय टीम का ऐलान

30 नवंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम चुने जाने के बाद 1 दिसंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली T20 इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज के लिए भी भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

3 नए चेहरों को मिला मौका

Also Read: IND vs SA Test Team: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए जल्द होगा टीम इंडिया स्क्वाड का ऐलान, किसे मिलेगा मौका?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली T20 और टेस्ट सीरीज की टीम में 3 बिल्कुल नए चेहरे हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जो लगातार अच्छा कर रहे थे और देश के लिए खेलने को लेकर अपनी बारी के इंतजार में थे। आखिरकार उन तीनों खिलाड़ियों का इंतजार खत्म हुआ। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें टीम इंडिया के साथ खेलने का मौका मिल गया।

महिला टीम खेलेगी मैच

भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ 6 से 10 दिसंबर के बीच 3T20 मुकाबले इंग्लैंड के साथ खेलने हैं। वहीं 14 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ एक टेस्ट खेलना है, जो कि 21 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाना है।

श्रेयांका, साइका, मन्नत

इन 3 खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए वो 3 खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक और मन्नत कश्यप हैं। श्रेयांका पाटिल और साइका इशाक दोनों को उनके WPL में किए बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला है। श्रेयांका और मन्नत को इंग्लैंड के खिलाफ T20 टीम में जगह मिली है। स्पिनर साइका इशाक को T20 और टेस्ट दोनों ही टीमों में चुना गया है।

हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान

भारत की महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से एक टेस्ट खेलने के बाद 3T20 और वनडे की एक सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाने वाला एक-एक टेस्ट अहम रहने वाला है, क्योंकि इसके जरिए वो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पहली बार कप्तानी करती दिखेंगी।

Also Read: Team India Squad Announcement: साऊथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टीम को मिले तीन कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *