April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ईडी के इस दलील को सुन कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक रिमांड पर भेजा, आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

0
Manish Sisodia

Manish Sisodia ED Custody: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईडी की गिरफ्त में फंसे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की आज जमानत पर सुनवाई होनी थी.

हालांकि इस बीच ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. जिसपर कोर्ट ने सिसोदिया को 7 दिनों के लिए ईडी के रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट के इस फैसले का आप पक्ष के वकील ने कड़ा विरोध किया.

ईडी ने कोर्ट में दी ये दलील

ईडी ने कोर्ट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की रिमांड मांगते हुए अपनी दलील में बताया कि- “वैसे तो शराब नीति का यह फैसला ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का बताया गया है, लेकिन हकीकत यह है कि एक आदमी के अलावा इसकी जानकारी किसी और को थी ही नहीं. ईडी ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए बताया कि पूरे सिंडीकेट को विजय नायर नेतृत्व कर रहा था.”

ED arrests Manish Sisodia in Delhi liquor scam

ईडी ने कहा कि- “विजय नायर से ही के कविता ने मुलाकात की थी. इस संबंध में ईडी ने के कविता और विजय नायर के वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी पेश किया है. एजेंसी ने कहा कि शराब नीति केस में 7 और लोगों को नोटिस भेजा है ताकि उन्हें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके.”  ईडी की इस दलील पर कोर्ट ने सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी के रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया.

सिसोदिया के वकील ने कही ये बात

Manish Sisodia

वहीं, सिसोदिया को ईडी की रिमांड दिए जाने का आप पक्ष के वकिल ने कड़ा विरोध किया. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के वकील ने कोर्ट में कहा कि आबकारी नीति को उपराज्यपाल और अन्य ने मंजूरी दी. ईडी धन शोधन मामले में नीति निर्माण की जांच कैसे कर सकता है. जांच एजेंसी को सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला, मामला पूरी तरह से अफवाह पर आधारित है. उन्होंने कहा कि- आप नेता को जेल में रखने के लिए यह गिरफ्तारी की गई है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था. जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया था. वहीं, आज शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले कल ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने गंभीरता से उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा, एंथनी अल्बनीज ने दिया ये आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *