May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दी 4326 करोड़ की सौगात, अंतरराष्ट्रीय पेप्सिको फ्रेंचाइजी प्लांट और ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास

0
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज 8 अप्रैल शनिवार से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने गोरखपुर मंडल को 4326 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का सौगात दी.

दौरे पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अंतरराष्ट्रीय पेप्सिको फ्रेंचाइजी प्लांट और ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ स्थानीय सांसद रवि किशन और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहे.

प्लांट बनने से लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरक्षनगरी में अंतरराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको के फ्रेंचाइजी प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि- “पेप्सिको का प्लांट लगने से 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा कइयों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.” सीएम ने कहा कि- “गोरखपुर में इतने प्लांट लग रहे हैं कि अब युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है.”

Yogi Adityanath

सीएम योगी ने कहा कि- “पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज ने गीडा में करीब 1100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू किया है. इस निवेश के धरातल पर आने से 1500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार मिलेगा. गीडा की तरफ से औद्योगिक गलियारे में इसके लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है.कंपनी गोरखपुर के अलावा प्रयागराज, अमेठी और चित्रकूट में भी प्लांट लगाएगी.”

सहजनवा में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास

पेप्सिको के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में 10.43 करोड़ की लागत से भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज सहजनवा में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक्स ट्रैक, दर्शक दीर्घा और ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया.

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सजहजनवा में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि- “अगर कोई सहजनवा में सात साल बाद आया होगा तो वह सहजनवा को पहचना ही नही पाया होगा. सहजनवा में अब फ्लाइओवर है, यह फोर लेन से जुड़ा चुका है, यहां अटल आवासीय विद्यालय खुलने वाला है.”

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि- “जीवन में धर्म के साधन तभी पूरे हो सकते हैं जब शरीर स्वस्थ होगा. कोई बीमार व्यक्ति किसी साधन को पूरा नहीं कर सकता. उसके लिए स्वस्थ होना जरूरी है. स्वस्थ होने के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए ‘खेलो इंडिया खेलो’ का नारा दिया था. जो आज हकीकत बन चुका है. सीएम ने कहा कि इसी का परिणाम है कि आज भारत का युवा ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल लेकर आता है.”

कानून के डर से अपराधियों की पैंट गीली

Yogi Adityanath

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी में कानून व्यवस्था पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि- “यूपी में अपराध कम हो गए हैं. यहां पुलिस का राज चल रहा है, वहीं कानून के डर से अपराधियों की पैंट गीली हो जा रही है.

इसी का परिणाम है कि सुशासन व बेहतर कानून व्यवस्था के जरिए निवेश, पर्यटन, आर्थिक समेत सभी क्षेत्रों में विकास के लिए प्रदेश ने खुद को स्थापित किया है. गोरखपुर इसका उदाहरण है. देश में अब यूपी और गोरखपुर की छवि बदली है.”

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना को दी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *